Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राहुल के इटली जाने पर शाह ने ली चुटकी, कहा- 'मुझे व्हाट्सएप पर मैसेज आया है कि इटली में चुनाव है'

राहुल के इटली जाने पर शाह ने ली चुटकी, कहा- 'मुझे व्हाट्सएप पर मैसेज आया है कि इटली में चुनाव है'

त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के विधानसभा चुनावों की घोषणा से ठीक 2 दिन पहले राहुल गांधी इटली में अपनी नानी से मिलने गए हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 03, 2018 17:08 IST
rahul gandhi and amit shah- India TV Hindi
rahul gandhi and amit shah

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर में मिली जीत पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि ये नतीजे बताते हैं कि जनता ने मोदी सरकार की विकास नीति पर मुहर लगाई। ये चुनाव नतीजे 2019 लोकसभा चुनाव का ट्रेलर है। शाह ने कहा कि कोहिमा से कच्छ तक बीजेपी का राज है। देश की जनता अब बदले की राजनीति से बाहर आना चाहती है। वहीं, चुनावी नतीजों के देखते हुए शाह ने इटली गए राहुल गांधी पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा, ‘मुझे व्हाट्सएप पर मैसेज आया है कि इटली में चुनाव है।’

इससे पहले बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी राहुल गांधी पर तंज कसा था। स्वामी ने ट्विटर पर लिखा था, ‘बाम्बिनो को नानी याद आ गई।’ बता दें कि इटली में बच्चों को बाम्बिनो कहा जाता है। राहुल गांधी इन दिनों अपने नानी के घर इटली गए हुए हैं और स्वामी ने इसी पर ट्वीट किया है।

बता दें कि त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के विधानसभा चुनावों की घोषणा से ठीक 2 दिन पहले इटली में अपनी नानी से मिलने गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनाव नतीजों से बड़ा झटका लगा है। तीनों राज्यों के ताजा रुझानों के मुताबिक कांग्रेस की कहीं भी सरकार बनती नहीं दिख रही है। एक राज्य में तो कांग्रेस का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है और बाकी 2 राज्यों में वह सरकार बनाने से बहुत दूर है।

2 दिन पहले ही राहुल गांधी ने ट्विटर पर जानकारी दी थी कि वह होली का त्योहार मनाने के लिए अपनी 93 वर्षीय नानी के घर जा रहे हैं। उन्होंने लिखा था कि अपनी यात्रा से अपनी नानी को ‘सरप्राइज’ देंगे, लेकिन ऐसा लग रहा है कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों ने राहुल गांधी को ही सरप्राइज दिया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement