Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मुस्लिम लड़कियों की शिक्षा और UPSC कोचिंग पर केंद्र सरकार देगी खास ध्यान

मुस्लिम लड़कियों की शिक्षा और UPSC कोचिंग पर केंद्र सरकार देगी खास ध्यान

अल्पसंख्यक समुदायों के बच्चों खासकर मुस्लिम समाज की लड़कियों के स्कूली स्तर से ही पढ़ाई छोड़ने की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने अगले वित्त वर्ष से लड़कियों की शिक्षा पर खास तवज्जो देने का फैसला किया है...

Reported by: Bhasha
Published : February 04, 2018 13:37 IST
Mukhtar Abbas Naqvi | PTI Photo- India TV Hindi
Mukhtar Abbas Naqvi | PTI Photo

नई दिल्ली: अल्पसंख्यक समुदायों के बच्चों खासकर मुस्लिम समाज की लड़कियों के स्कूली स्तर से ही पढ़ाई छोड़ने की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने अगले वित्त वर्ष से लड़कियों की शिक्षा पर खास तवज्जो देने का फैसला किया है। इसके साथ मंत्रालय ने पिछले साल की UPSC परीक्षा में 100 से अधिक अल्पसंख्यक अभ्यर्थियों की सफलता के मद्देनजर इसकी कोचिंग में ज्यादा मदद देने का भी फैसला किया है। आम बजट के बाद अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अपने मंत्रालय के आला अधिकारियों के साथ बैठक की और वित्त वर्ष 2018-19 में कामकाज का खाका तैयार करने को लेकर चर्चा की। मंत्रालय के बजट में इस बार 505 करोड़ रुपए का इजाफा किया गया है और अब यह 4,700 करोड़ रुपए हो गया है।

नकवी ने बताया, 'अगले वित्त वर्ष में हम लड़कियों की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं खासकर UPSC कोचिंग की सुविधा पर मुख्य रूप से जोर देंगे। मैंने अधिकारियों से कहा है कि वे इसको लेकर खाका तैयार करें। अभी तक जितने सर्वे आये उनमें अल्पसंख्यक समाज के बच्चों में ड्रॉपआउट की समस्या सबसे ज्यादा है और इसमें भी लड़कियों की तादाद कहीं ज्यादा है। यह भी पाया गया है कि बहुत बड़ी तादाद में लड़कियां स्कूली शिक्षा भी पूरी नहीं कर पा रही हैं। ऐसे में लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।’ अल्पसंख्यकों में स्कूली शिक्षा की स्थिति सुधारने के मद्देनजर पिछले साल नकवी ने अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में नवोदय विद्यालय जैसे 100 स्कूल खोलने का एलान किया था। नकवी ने कहा, ‘इन स्कूलों को खोलने के लिए तेजी से काम हो रहा है और इस साल से 15-20 स्कूलों के शुरू होने की उम्मीद है।’

मंत्री ने बताया, 'पिछले साल हमने यूपीएससी की कोचिंग के लिए मदद दी और इसका नतीजा यह हुआ कि अल्पसंख्यक समुदायों के 100 से अधिक अभ्यर्थियों का चयन हुआ और इसमें 50 से ज्यादा मुस्लिम समाज के थे। इस परिणाम से हमारा हौसला बढ़ा है। हम अब इस तरफ भी विशेष ध्यान देने जा रहे हैं।’ मंत्रालय के बजट में बढ़ोतरी के सवाल पर नकवी ने कहा, ‘पहली बार मंत्रालय के बजट में इतनी बढोतरी की गई है। इससे हमें योजनाओं को और तेजी से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। मोदी सरकार अल्पसख्यंकों का तुष्टीकरण नहीं, बल्कि सम्मान के साथ सशक्तिकरण कर रही है।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement