Saturday, April 20, 2024
Advertisement

कमलनाथ ने कहा- मेरी सरकार गिराने में केंद्र का बड़ा हाथ, कोरोना से लड़ाई में शिवराज सरकार फेल

कमलनाथ ने मध्य प्रदेश सरकार गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार कोरोना वायरस से लड़ाई में फेल हो गई है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 12, 2020 14:37 IST
Kamal Nath, Kamal Nath Coronavirus, Kamal Nath Shivraj Singh Chouhan, Shivraj Singh Chouhan- India TV Hindi
कोरोना वायरस के कहर से बुरी तरह जूझ रहे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्र एवं राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है। PTI File

भोपाल: कोरोना वायरस के कहर से बुरी तरह जूझ रहे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्र एवं राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है। कमलनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार गिराने में बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का बड़ा हाथ है। इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार कोरोना वायरस से लड़ाई में फेल हो गई है। कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में न तो हेल्थ मिनिस्टर है और न ही होम मिनिस्टर।

शिवराज सरकार पर साधा जोरदार निशाना

सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस समय प्रदेश में न तो होम मिनिस्टर है और न ही हेल्थ मिनिस्टर, ऐसे में बिना मंत्रिमंडर के ही कोरोना वायरस से लड़ने की प्लानिंग की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश शायद पूरे विश्व में एकलौता प्रदेश है जहां न तो स्वास्थ्य मंत्री और न ही गृह मंत्री। अभी तक मंत्रिमंडल नहीं बन पाया है।’ इसके साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए काफी कुछ किया था।

‘राहुल गांधी ने पहले ही चिंता व्यक्त की थी’
कांग्रेस के कद्दावर नेता ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हालात की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज और मॉल को बंद करने का फैसला लिया था। कमलनाथ ने कहा, ‘राहुल गांधी जी ने तो 12 फरवरी को ही (कोरोना वायरस को लेकर) ध्यान आकर्षित किया था और अपनी चिंता व्यक्त की थी। इसके 40 दिन बाद लॉकडाउन शुरू हुए।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement