Thursday, March 28, 2024
Advertisement

Kashmir: ममता बनर्जी, शरद पवार सहित विपक्ष के कई नेताओं ने की महबूबा, उमर और फारूक अब्दुल्ला की रिहाई की मांग

सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री हचएडी देवगौड़ा, पश्चिम बंगाला की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, एनसीपी चीफ शरद पवार सहित विपक्ष के कई नेताओं ने संयुक्त बयान जारी कर कहा, "हम कश्मीर में हिरासत में लिए गए सभी राजनीतिक बंदियों, विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों की तत्काल रिहाई की मांग करते हैं।"

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 09, 2020 16:22 IST
kashmir- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE) प्रतिकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली। सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री हचएडी देवगौड़ा, पश्चिम बंगाला की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, एनसीपी चीफ शरद पवार सहित विपक्ष के कई नेताओं ने संयुक्त बयान जारी कर कहा, "हम कश्मीर में हिरासत में लिए गए सभी राजनीतिक बंदियों, विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों की तत्काल रिहाई की मांग करते हैं।"

विपक्षी नेताओं ने बयान के जरिए कहा कि कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों से जन सुरक्षा को खतरा के संबंध में केन्द्र के ‘‘झूठे, मनगढ़ंत’ दावे पर विश्वास करने के लिए कोई साक्ष्य नहीं है। असहमति को न केवल दबाया जाता है बल्कि आलोचनात्मक आवाजों को उठाये जाने के तरीकों को भी व्यवस्थित ढंग से खत्म किया जा रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement