Friday, April 26, 2024
Advertisement

'दिल्ली का सुल्तान, हैदराबाद का निजाम', BJP और TRS पर कांग्रेस का जोरदार अटैक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आरोप लगया कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ TRS और केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, एक दिल्ली में सुल्तान जबकि दूसरा हैदराबाद में निजाम है।

Akash Mishra Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: October 04, 2022 21:49 IST
Senior Congress Leader Jairam Ramesh(File Photo)- India TV Hindi
Image Source : PTI Senior Congress Leader Jairam Ramesh(File Photo)

Hyderabad News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति(TRS) और भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ TRS और केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, एक दिल्ली में सुल्तान जबकि दूसरा हैदराबाद में निजाम है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के प्रस्तावित राष्ट्रीय संगठन 'भारत राष्ट्र समिति' (BRS) के वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना) बनने का समय आ गया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह (राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा) न केवल भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के लिए, बल्कि TRS के लिए भी एक संदेश है, जिसका चेहरा भाजपा जैसा ही है। भाजपा और टीआरएस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। आपके पास अगर दिल्ली में सुल्तान है, तो हैदराबाद में निजाम है।’’ 

सुल्तान और निजाम में कोई अंतर नहीं

रमेश ने राव पर निशाना साधते हुए कहा कि सुल्तान और निजाम में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि इसलिए, तेलंगाना में TRS के लिए संदेश है कि यह BRS का समय नहीं, बल्कि वीआरएस लेने का है। उन्होंने कहा कि तीन चीजें हैं जिनसे आज पूरे भारत में लोग चिंतित हैं, महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी एक या दो बड़ी कंपनियों का एकाधिकार और बढ़ती आर्थिक असमानता जैसे मुद्दे हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी चिंता सामाजिक ध्रुवीकरण है क्योंकि समाज को कथित तौर पर धर्म, जाति, भाषा, भोजन और पोशाक के आधार पर विभाजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तीसरी चिंता केंद्रीकरण को लेकर राजनीतिक है। 

क्या 'टीआरएस' और 'भाजपा' में चुनाव होंगे?

रमेश ने कहा कि चल रही भारत जोड़ो यात्रा 'मन की बात यात्रा' नहीं है, जिसमें लंबे भाषण दिए जाते हैं, बल्कि यह एक ‘सुनने वाली यात्रा’ है जहां लोगों की आवाज सुनी जाती है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में दावा किया कि कांग्रेस एकमात्र पार्टी है जो अपने अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए चुनाव कराती है। उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या टीआरएस में चुनाव होंगे? क्या भाजपा में चुनाव होंगे?’’ 

दो दिन बाद फिर शुरू होगी यात्रा

रमेश ने कहा कि चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को दशहरा के कारण दो दिनों (4 और 5 अक्टूबर) के लिए रोक दिया जाएगा और यह छह अक्टूबर से कर्नाटक के मांड्या से फिर से शुरू होगी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के भी इसमें भाग लेने की उम्मीद है। यात्रा 24 अक्टूबर को तेलंगाना में प्रवेश करेगी और राज्य में 360 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे। उन्होंने केंद्र में कांग्रेस या भाजपा के अलावा किसी अन्य पार्टी या मोर्चे के सरकार बनाने की संभावना से इनकार किया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement