Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

‘अगर मेरे कहने पर मोदी सरकार ने राष्ट्रपति शासन लगाया तो...’, शरद पवार का एक और बड़ा बयान

बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि पवार को यह भी बताना चाहिए कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा कैसे था।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Vineet Kumar Singh Published on: February 24, 2023 16:00 IST
Sharad Pawar News, Sharad Pawar Latest Statement, Sharad Pawar Updates- India TV Hindi
Image Source : FILE NCP सुप्रीमो शरद पवार।

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि अगर उनके कहने पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाया तो यह बड़ी बात है। दरअसल, पवार ने बुधवार को बयान दिया था कि अगर महाराष्ट्र से राष्ट्रपति शासन नहीं हटाया जाता तो उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री कैसे बनते। उनके इस बयान पर बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि पवार को यह भी बताना चाहिए कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा कैसे था। पवार ने फडणवीस के इसी सवाल की प्रतिक्रिया में ताजा बयान दिया है।

क्या बोले NCP सुप्रीमो शरद पवार?

राष्ट्रपति शासन को लेकर अपने बयान के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा कि उन्होंने यह बात मजाक में कही थी। पवार ने कहा, ‘मैंने राष्ट्रपति शासन के बारे में जो कहा था, वह मजाक में कहा था कि राष्ट्रपति शासन नहीं उठता तो उद्धव मुख्यमंत्री कैसे बनते।’ वहीं, फडणवीस के बयान की प्रतिक्रिया में पवार ने कहा, ‘अगर मेरे कहने पर केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति शासन लगाया तो यह मेरे लिए बड़ी बात है।’ पवार ने उद्धव ठाकरे के इस बयान को भी खारिज कर दिया कि महाराष्ट्र में मिड टर्म चुनाव हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा नहीं लगता है।’

Sharad Pawar News, Sharad Pawar Latest Statement, Sharad Pawar Updates

Image Source : FILE
2019 में देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार 3 दिन के लिए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बने थे।

‘मैं सारी जानकारी सामने लाऊंगा’
इससे पहले फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि नवंबर 2019 में NCP नेता अजित पवार के साथ 3 दिन की सरकार बनाने के बारे में वह पूरी सच्चाई सामने लाएंगे। फडणवीस के मुख्यमंत्री और अजित पवार के उपमुख्यमंत्री के रूप में 23 नवंबर 2019 को शपथ लेने वाले घटनाक्रम पर फिर चर्चा तब शुरू हो गई जब फडणवीस ने दावा किया कि शरद पवार को सब पता था। फडणवीस ने कहा, ‘सभी विवरण धीरे-धीरे सामने आएंगे और आप सभी उनके बारे में जानेंगे। फिलहाल जो बातें सार्वजनिक हैं वह केवल आधा सच है। मैं सभी विवरण सामने लाऊंगा।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement