Friday, May 03, 2024
Advertisement

कर्नाटक: डिप्टी CM डीके शिवकुमार का बड़ा दावा- हमारी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश में BJP की टीम, दिए जा रहे तमाम ऑफर्स

कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए बीजेपी की एक टीम काम कर रही है।

Rituraj Tripathi Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: October 18, 2023 17:09 IST
DK Shivakumar- India TV Hindi
Image Source : PTI डीके शिवकुमार ने किया बड़ा दावा

बेंगलुरु: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बीजेपी को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए बीजेपी की एक टीम सक्रिय है और उन्हें ये बात पता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक उन्हें और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को सूचित कर रहे हैं कि कौन उनसे संपर्क कर रहा है और उन्हें क्या पेशकश की जा रही है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि वह अगले विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों से इसका खुलासा कराएंगे। शिवकुमार ने कहा, 'हां, हम इससे अवगत हैं। सभी विधायक मुझे और मुख्यमंत्री को पूरी जानकारी दे रहे हैं कि कौन-कौन उनसे मिल रहा है। वे हमें बता रहे हैं कि उन्हें क्या पेशकश की जा रही है।'

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं शिवकुमार

शिवकुमार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने उन दावों पर एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार को अस्थिर करने के लिए भाजपा में एक टीम सक्रिय है। उन्होंने कहा, 'हमारे पास हर चीज की जानकारी है। अभी नहीं, जब विधानसभा सत्र होगा, हम उन (विधायकों) से खुलासा करवाएंगे, जिनसे संपर्क किया गया है।' 

शिवकुमार ने पहले भी दावा किया था कि राज्य में कांग्रेस नीत सरकार को गिराने की साजिश सिंगापुर में रची जा रही है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: 

फ्लाईओवर पर कार में लगी भीषण आग, जलकर हुई खाक, VIDEO हुआ वायरल 

इजरायल में नेतन्याहू और बाइडेन...तो बीजिंग में मिले पुतिन और शी जिनपिंग, युद्ध लेने वाला है विकराल रूप!

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement