केरल में बीजेपी का कमल खिलाने वाले एक मात्र सांसद सुरेश गोपी को केंद्र सरकार में दो मंत्रालय मिले हैं। फिल्म अभिनेता से राजनेता बने सुरेश गोपी को टूरिज्म मंत्रालय के साथ पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है। मंगलवार को पदभार संभालने के बाद सुरेश गोपी ने कहा कि उनके लिए ये दोनों मंत्रालय नए हैं। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि ये मंत्रालय दिए जाएंगे। इसलिए उनके लिए ये एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।
पीएम मोदी कर रहे उनसे आशा
इसके साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने कहा,'मुझे निश्चित रूप से उन संभावनाओं पर गौर करना होगा, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझसे आशा कर रहे हैं।' मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के बाद सुरेश गोपी ने ऑफिस के सहयोगियों से बात की और कामकाज के बारे में जानकारी भी ली।
74000 वोटों से केरल के त्रिशुर से दर्ज की जीत
बता दें कि सुरेश गोपी केरल में मलयालम फिल्मों के बड़े एक्टर हैं। सुरेश गोपी ने पहली बार केरल में बीजेपी का खाता खोला है। केरल की त्रिशुर लोकसभा सीट से उन्होंने 74000 वोटों से जीत दर्ज की है। गोपी ने सीपीआई के नेता वीएस सुनील कुमार को हराया है। यहां से कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहा है।
2019 में हार गए थे लोकसभा का चुनाव
सुरेश गोपी ने 2019 का भी चुनाव बीजेपी के टिकट से लड़ा था. इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। चुनाव में उनकी मेहनत को देखते हुए बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा का सांसद बनाया था। राज्यसभा के सांसद के रहते उन्होंने क्षेत्र के लिए बहुत काम किया। इसी का नतीजा रहा कि वह 2024 का चुनाव जीत गए।