Saturday, July 27, 2024
Advertisement

Lok Sabha Election 2024: दक्षिण भारत में BJP कितनी मजबूत? PM मोदी ने दिया जवाब; विपक्ष के लिए कही ये बात

देश में लोकसभा चुनाव का माहौल चल रहा है। जहां बीजेपी 400 पार का नारा दे रही है तो वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में बीजेपी के लिए ये बड़ी चुनौती साबित होगी। हालांकि दक्षिण भारत के राज्यों में बीजेपी को पीएम मोदी ने सबसे बड़ी पार्टी बताया है।

Edited By: Amar Deep
Published on: May 20, 2024 18:41 IST
पीएम मोदी का इंटरव्यू।- India TV Hindi
Image Source : PTI पीएम मोदी का इंटरव्यू।

भुवनेश्वर: दक्षिण भारत के राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की मौजूदगी को लेकर लगातार सवाल खड़े होते रहते हैं। पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में इस सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि 'बीजेपी दक्षिण भारत में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और 4 जून को जब चुनाव परिणाम आएंगे तो एनडीए 400 से अधिक लोकसभा सीटें जीतेगी।' पीएम मोदी ने कहा कि 'विपक्ष ने एक मिथक पैदा किया है कि भाजपा दक्षिणी राज्यों में कोई ताकत नहीं है या वहां उसकी मौजूदगी नहीं है।' उन्होंने कहा कि '2019 के चुनाव को देखिए। तब भी दक्षिण भारत में सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ही थी। एक बार फिर, मैं यह कहता हूं इस बार दक्षिण में सबसे बड़ी पार्टी भाजपा होगी तथा उसके सहयोगियों को और अधिक सीटें मिलेंगी।' 

दक्षिण में बढ़ेगी सीटों की संख्या

पीएम मोदी ने आगे कहा कि 'हम दक्षिण भारत में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेंगे और पिछली बार से भी अधिक अंतर से जीतेंगे। हमने पहले ही लोगों की सोच में बदलाव देखा है। हम दक्षिण क्षेत्र में अपनी सीटों की संख्या और मत प्रतिशत में भी बड़ी वृद्धि देखेंगे।’’ बता दें कि लोकसभा की 543 लोकसभा सीटों में से दक्षिण भारत में 131 सीटें हैं। निवर्तमान सदन में कर्नाटक से भाजपा के 29 सदस्य हैं। इसके अलावा उसे एक निर्दलीय सदस्य का समर्थन भी प्राप्त है। 

लाल गलियारा बन जाएगा भगवा गलियारा

पीएम मोदी ने कहा कि 'पूर्वी भारत में भी हम लोगों से भारी समर्थन मिलता देख रहे हैं, जिससे भुवनेश्वर, कोलकाता और दिल्ली में भी मीडिया और राजनीति के कुछ वर्गों में लोगों की रात की नींद उड़ गई है।' उन्होंने कहा कि 'तथाकथित ‘लाल गलियारा’ इन चुनावों में ‘भगवा गलियारा’ बन जाएगा। चुनाव के पिछले चरणों के सभी आकलन दिखाते हैं कि एनडीए मजबूत स्थिति में है जबकि कांग्रेस के साथ ही उसका ‘इंडी’ गठबंधन कुछ राज्यों में अपना खाता तक खोलने के लिए संघर्ष कर रहा है।'

मिथक फैलाने का काम करता है विपक्ष

लोकसभा चुनाव के परिणामों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 'हमने 400 पार का लक्ष्य तय किया है। चार चरणों के चुनाव के बाद, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हमारा आकलन सही है और हमारे आकलन से कहीं ज्यादा जनता जनार्दन का संकल्प दृढ़ है।' उन्होंने कहा कि 'एक मिथक फैलाया गया है। हमारे देश में वर्षों से एक ऐसा तंत्र रहा है जो देश को गुमराह करने और बर्बाद करने के लिए सभी प्रकार के मिथक पैदा करता है। वे जानबूझकर ऐसा करते हैं और ऐसा ही एक मिथक फैलाया गया है कि दक्षिण भारत में हमारी मौजूदगी नहीं है।' (इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें- 

अहमदाबाद एयरपोर्ट से 4 आतंकवादी गिरफ्तार, ISIS से जुड़े तार, थोड़ी देर में होगी DGP की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Exclusive: यूपी-बिहार का 'यादव' किधर जा रहा है? जानें एमपी के CM मोहन यादव ने क्या कहा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement