Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Lok Sabha Elections 2024: आज थमेगा दूसरे चरण का चुनावी शोर, प्रह्लाद जोशी, हेमा मालिनी, राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों का भविष्य दांव पर

Lok Sabha Elections 2024: आज थमेगा दूसरे चरण का चुनावी शोर, प्रह्लाद जोशी, हेमा मालिनी, राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों का भविष्य दांव पर

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा। दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान होने हैं। आज पीएम मोदी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में धुआंधार चुनाव प्रचार करेंगे।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Apr 24, 2024 7:06 IST, Updated : Apr 28, 2024 6:25 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Lok Sabha Elections 2024: अठारहवीं लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों की 88 सीट पर आज बुधवार शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा। दूसरे चरण के मतदान में कई दिग्गजों का भविष्य दांव पर लगा है, इनमें बीजेपी के प्रह्लाद जोशी, हेमा मालिनी, ओम बिरला, अरुण गोविल, नवनीत राणा, महेश शर्मा शामिल हैं। इसके अलावा कांग्रेस के शशि थरूर और राहुल गांधी की सीटों पर वोटिंग भी दूसरे चरण में होगी। शशि थरूर तिरुवनंतपुरम और राहुल गांधी केरल के वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं।

दूसरे फेज में किन-किन राज्यों में किन-किन सीटों पर चुनाव है?

राज्य  सीटों की संख्या लोकसभा सीटों के नाम
असम 05 दर्रांग-उदालगुरी, डिफू, करीमगंज, सिलचर और नौगांव
बिहार 05 किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका
छत्तीसगढ़ 03 राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर
जम्मू-कश्मीर 01 जम्मू लोकसभा
कर्नाटक 14 उडुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु केंद्रीय, बेंगलुरु दक्षिण,चिकबल्लापुर और कोलार
 
केरल एवं मणिपुर
20+1 कासरगोड, कन्नूर, वडकरा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्णाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मवेलिक्कारा, पथानमथिट्टा, कोल्लम, अट्टिंगल और तिरुअनंतपुरम
मध्य प्रदेश 06 टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद
महाराष्ट्र 08 बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल- वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी
राजस्थान 13 टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारा
त्रिपुरा 01 त्रिपुरा पूर्व
उत्तर प्रदेश 08 अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा
पश्चिम बंगाल 03 दार्जिलिंग, रायगंज और बालूरघाट

पीएम मोदी की धुआंधार रैली

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में धुआंधार चुनाव प्रचार करने वाले हैं। पीएम मोदी आज सुबह 10:45 बजे छत्तीसगढ़ के सरगुजा में रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद मध्य प्रदेश के सागर में दोपहर 2:45 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, शाम 5:15 बजे पीएम बैतूल से सियासी हुंकार भरेंगे। पीएम मोदी आज पुराने भोपाल में रोड शो भी करेंगे। पीएम मोदी का ये रोड शो शाम 7:00 बजे पुरानी विधानसभा के सामने से शुरू होगा और रोशनपुरा चौराहे से होता हुआ अपेक्स बैंक प्वॉइंट के पास खत्म होगा। 

अमरावती और सोलापुर में राहुल की जनसभा

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी अमरावती (एससी) और सोलापुर (एससी) लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे I.N.D.I.A अलायंस-महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए आज महाराष्ट्र में होंगे। अमरावती से शुरुआत करते हुए राहुल गांधी सुबह 11:00 बजे परतवाड़ा की नबील कॉलोनी में संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार बलवंत बी. वानखड़े के पक्ष में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। बाद में, वह शाम करीब 4:00 बजे सोलापुर के प्रदर्शनी मैदान में पार्टी उम्मीदवार प्रणीति सुशील कुमार शिंदे के समर्थन में एक रैली करेंगे। दोनों रैलियों में पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख नाना पटोले, बालाशेब थोराट, पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और अन्य बड़े नेताओं सहित एमवीए और कांग्रेस के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे।

पिछले लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के नतीजे

गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने दूसरे चरण में होने वाले मतदान वाली 89 सीटों में से 51 पर जीत हासिल की थी। एनडीए के सहयोगियों के खाते में 8 सीटें थीं। कांग्रेस के 21 सांसद पिछले चुनाव में विजयी रहे थे। इसके अलावा बची हुई सीटें सीपीएम, बीएसपी और अन्य के खाते में गई थी। पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को केरल में भारी सफलता मिली थी। कांग्रेस की यूडीएफ ने 20 में से 19 सीटों पर कब्जा किया था। दूसरे चरण में वोटिंग के लिए मध्य प्रदेश की 7 सीटों पर बीजेपी का कब्जा था। बिहार में 1 सीट बीजेपी और 4 जेडीयू के पास थी। राजस्थान और त्रिपुरा में भी बीजेपी की परीक्षा होगी, क्योंकि सभी सीटें बीजेपी के पास है। असम की 3 सीटों पर बीजेपी और 2 पर कांग्रेस का कब्जा है। 

ये भी पढ़ें- 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement