Thursday, May 02, 2024
Advertisement

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद क्या बोले मोहन भागवत? क्यों कहा- हमें संयम में रहना होगा

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत काफी खुश नजर आ रहे हैं। अयोध्या में उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि अब हमें भी संयम से रहना होगा।

Mangal Yadav Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: January 22, 2024 17:19 IST
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत - India TV Hindi
Image Source : @RSSORG आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

अयोध्या में भव्य राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा भागवत ने कहा कि भगवान राम 14 वर्ष बाहर रहकर बाहर के कलह मिटाकर अयोध्या वापस आये थे। अब दोबारा राम जी अपने घर वापस आये हैं। अब हमें आपसी कलह को मिटाकर आगे बढ़ना होगा। अयोध्या में कोई कलह नहीं है। छोटे-छोटे विवादों को पीछे छोड़ना पड़ेगा। हमें अपने को संयम में रखना होगा।  

आनंद का वर्णन शब्दों में नहीं हो सकता: भागवत

मोहन भागवत ने कहा कि 500 वर्षों तक अनेक पीढ़ियों ने लगकर, परिश्रम करके बलिदान देकर खून पसीना बहाने के बाद आज ये आनंद का दिन सारे राष्ट्र को उपलब्ध करा दिया उन सबके लिए हमारे मन में कृतज्ञता है। आज रामलला के साथ भारत का स्व:लौट आया है। आज के आनंद का वर्णन शब्दों में नहीं हो सकता है।  

धर्म के लिए हुआ था राम का अवतारः भागवत

आरएसएस प्रमुख ने कहा जिस धर्म स्थापना विश्व में करने के लिए श्री राम का अवतार हुआ था। उस धर्म स्थापना को अपने आचरण से अपने देश मे उत्पन्न करना ये अपना कर्तव्य बनता है। राम राज्य के नागरिक कैसे थे ? वे निरदम्भ , प्रामाणिकता से व्यवहार करने वाले, धर्मरथ थे। श्रीमद भागवत में धर्म के चार मूल्य बताए गए हैं - सत्य, करुणा, शुचिता, तपस। इसका आज युगनुकूल आचरण हो।  

पीएम मोदी की तारीफ की

भागवत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां आने से पहले कठोर तप रखा।  जितना कठोर तप रखा जाना चाहिए था, उससे ज्यादा कठिन तप रखा। मेरा उनसे पुराना परिचय है। मैं जानता हूं, वे तपस्वी हैं ही। प्रधानमंत्री ने तप किया, अब हमें भी तप करना है। 

रामराज्य पर कही ये बातें

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि राम राज्य आ रहा है और देश में सभी को विवादों से दूर रहना चाहिए और एकजुट रहना चाहिए। 22 जनवरी को अयोध्या मंदिर में नई राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई, इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया और इसे लाखों लोगों ने अपने घरों और देश भर के मंदिरों में टेलीविजन पर देखा।
 

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement