Wednesday, July 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. दो दिन में तीन राज्यों का दौरा करेंगे पीएम मोदी, बिहार से हो रही शुरुआत

दो दिन में तीन राज्यों का दौरा करेंगे पीएम मोदी, बिहार से हो रही शुरुआत

पीएम मोदी बिहार, ओडिशा और आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरान वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वहीं, आंध्र प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jun 20, 2025 7:31 IST, Updated : Jun 20, 2025 7:31 IST
PM Narendra Modi
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन में तीन राज्यों का दौरा करेंगे। वह बिहार, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वह बिहार और ओडिशा में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और आंध्र प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। पीएम मोदी शुक्रवार को बिहार के सिवान और ओडिशा के भुवनेश्वर में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे। 

एक आधिकारिक बयान के अनुसार पीएम मोदी सिवान में 400 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली नई वैशाली-देवरिया रेल लाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे और इस रूट पर एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह वंदे भारत ट्रेन मुजफ्फरपुर और बेतिया के रास्ते पाटलिपुत्र और गोरखपुर के बीच चलेगी। 

सारण से रेल इंजन का निर्यात शुरू होगा

प्रधानमंत्री मोदी अपने ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ दृष्टिकोण के तहत गिनी गणराज्य को निर्यात के लिए मढ़ौरा संयंत्र (सारण जिला) में निर्मित अत्याधुनिक लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाएंगे। यह इस कारखाने में निर्यात के लिए तैयार पहला लोकोमोटिव (रेल इंजन) है। इसमें कहा गया, ‘‘ये उच्च अश्वशक्ति वाले इंजन, उन्नत एसी प्रणोदन प्रणाली, माइक्रोप्रोसेसर आधारित नियंत्रण प्रणाली, एर्गोनोमिक कैब डिजाइन से सुसज्जित हैं ।’’ बयान के मुताबिक गंगा नदी के संरक्षण और पुनरुद्धार के लक्ष्य के अनुरूप, प्रधानमंत्री नमामि गंगे परियोजना के तहत 1,800 करोड़ रुपये से अधिक लागत के छह मलजल उपचार संयंत्रों (एसटीपी) का उद्घाटन करेंगे। 

53 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा पीएम आवास योजना का पैसा

पीएम मोदी जल आपूर्ति और बिजली बुनियादी ढांचे से संबंधित कई अन्य परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और 53,600 से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की पहली किस्त जारी करेंगे। मोदी 6,600 से अधिक बन चुके मकानों के ‘‘गृह प्रवेश’’ समारोह के अवसर पर कुछ लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपेंगे। बयान के मुताबिक मोदी ओडिशा में 18,600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। ये परियोजनाएं महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़ी हैं जिनमें पेयजल, सिंचाई, कृषि अवसंरचना, स्वास्थ्य अवसंरचना, ग्रामीण सड़कें और पुल, राष्ट्रीय राजमार्गों के खंड और एक नयी रेलवे लाइन शामिल हैं। राष्ट्रीय रेलवे नेटवर्क के साथ बौद्ध को जोड़ने के ऐतिहासिक क्षण को चिह्नित करते हुए, प्रधानमंत्री पहली बार जिले में रेल संपर्क बढ़ाने वाली नयी ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री राजधानी क्षेत्र शहरी परिवहन (सीआरयूटी) प्रणाली के अंतर्गत 100 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे, जो एक आधुनिक, पर्यावरण-अनुकूल शहरी-गतिशीलता नेटवर्क का समर्थन करेगी। 

ओडिशा और आंध्र प्रदेश का शेड्यूल

मोदी ओडिशा दृष्टिकोण दस्तावेज भी जारी करेंगे, जो 2036 के ऐतिहासिक वर्षों पर आधारित है, जब ओडिशा भारत के प्रथम भाषाई राज्य के रूप में 100 वर्ष पूरे करेगा, तथा 2047 में जब देश स्वतंत्रता के 100 वर्ष मनाएगा। वह राज्य की सफल महिलाओं को सम्मानित करने सहित कई अन्य पहलों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। बयान के मुताबिक वह विशाखापत्तनम के समुद्र तट पर लगभग पांच लाख प्रतिभागियों के साथ तय योग के आसन करेंगे। इसी के साथ देश भर में 3.5 लाख से अधिक स्थानों पर एक साथ योग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement