Friday, April 19, 2024
Advertisement

Rahul Gandhi: राहुल ने केंद्र पर किया वार, कहा- एक और 'करो या मरो' जैसे आंदोलन की ज़रूरत

Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा ‘तानाशाह सरकार’ के खिलाफ और देश की रक्षा के लिए एक और ‘करो या मरो’ जैसे आंदोलन की जरूरत है।

Akash Mishra Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: August 08, 2022 20:03 IST
File photo of Congress president Rahul Gandhi - India TV Hindi
Image Source : PTI File photo of Congress president Rahul Gandhi

Highlights

  • ‘तानाशाह सरकार’ के खिलाफ एक और 'करो या मरो' आंदोलन की जरूरत: राहुल
  • "तानाशाही, महंगाई और बेरोज़गारी को भारत छोड़ना ही होगा"
  • "जरूरत घर-घर रोजगार,असलियत हर घर बेरोजगार"

Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की वर्षगांठ पर सोमवार को मौजूदा विपक्षी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मौजूदा ‘तानाशाह सरकार’ के खिलाफ और देश की रक्षा के लिए एक और ‘करो या मरो’ जैसे आंदोलन की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि तानाशाही, महंगाई और बेरोज़गारी को भारत छोड़ना ही होगा। कांग्रेस नेता ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘इतिहास का वो पन्ना जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता - 'भारत छोड़ो’ आंदोलन। 8 अगस्त 1942 को मुंबई से शुरू हुए इस आंदोलन ने अंग्रेज़ों की नींद उड़ा दी थी। अगस्त की उस शाम को मुंबई के गोवालिया टैंक मैदान में लोगों ने जुटना शुरू किया, गांधी जी ने 'करो या मरो' का नारा दिया और बस हिंदुस्तान में अंग्रेज़ी हुकूमत का आख़िरी अध्याय शुरू हो गया।’’ 

"अन्याय के खिलाफ़ बोलने का समय आ गया है"

राहुल गांधी के मुताबिक, ‘‘अपनी ज़िन्दगी की परवाह किए बगैर लाखों देशवासी इस आंदोलन में कूद पड़े, इस आंदोलन में लगभग 940 लोग शहीद हुए और हज़ारों गिरफ्तारियां हुईं। आज, भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर मैं उन स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी।’’ उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए अब समय आ गया है जब, अन्याय के खिलाफ़, बोलना ही होगा।

जरूरत घर-घर रोजगार,असलियत हर घर बेरोजगार

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘आज हिंदुस्तान की तानाशाह सरकार के खिलाफ और देश की रक्षा के लिए एक और 'करो या मरो' जैसे आंदोलन की ज़रुरत है, अब समय आ गया है जब, अन्याय के खिलाफ़, बोलना ही होगा। तानाशाही, महंगाई और बेरोज़गारी को भारत छोड़ना ही होगा।’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने देश में बेरोजगारी बढ़ने से संबंधित एक ग्राफ का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘ज़रूरत: घर-घर रोज़गार। असलियत: हर घर बेरोज़गार।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement