Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. हेमंत सोरेन ने चंपई से क्यों वापस ली CM की कुर्सी? सोनिया का क्या रहा रोल? जानें इनसाइड स्टोरी

हेमंत सोरेन ने चंपई से क्यों वापस ली CM की कुर्सी? सोनिया का क्या रहा रोल? जानें इनसाइड स्टोरी

झारखंड का हेमंत सोरेन और चंपई सोरेन प्रकरण देखकर बिहार में कुछ साल पहले नीतीश कुमार और जीतनराम मांझी के बीच सत्ता की खींचतान याद आ गई। हालांकि झारखंड में उस तरह का ड्रामा देखने को नहीं मिला जैसा कि बिहार में देखने को मिला था।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jul 04, 2024 14:15 IST, Updated : Jul 04, 2024 14:15 IST
Hemant Soren, Hemant Soren Champai Soren- India TV Hindi
Image Source : PTI चंपई सोरेन एवं हेमंत सोरेन।

नई दिल्ली: झारखंड में सत्ता के गलियारे में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच हेमंत सोरेन तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने को तैयार हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद CM बने हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल जाने के पहले 'स्टॉप गैप अरेंजमेंट' के तहत चंपई सोरेन को अपनी कुर्सी सौंपी थी। अब जमानत पर जेल से बाहर आने के 6 दिनों के भीतर ही उन्होंने चंपई सोरेन से अपनी कुर्सी वापस मांग ली। इस घटनाक्रम से बिहार में कुछ साल पहले का नीतीश कुमार और जीतनराम मांझी प्रकरण याद आ गया, लेकिन इस बार उतना सियासी ड्रामा नहीं हुआ। इस परे घटनाक्रम में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का रोल बेहद अहम रहा।

बिहार में 2015 में क्या हुआ था?

दरअसल, चंपई सोरेन से सीएम की कुर्सी वापस लेने में हेमंत सोरेन को वैसी हील-हुज्जत नहीं झेलनी पड़ी, जैसा 2015 में बिहार में JDU नेता नीतीश कुमार को जीतन राम मांझी को हटाने में झेलनी पड़ी थी। नीतीश कुमार ने 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की पराजय की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया था और खुद की जगह जीतन राम मांझी को CM की कुर्सी पर बिठाया था। नीतीश को भरोसा था कि जीतन राम मांझी उनके इशारे पर चलेंगे, लेकिन कुर्सी पर बैठते ही वह रंग बदलकर 'खुदमुख्तार' बन बैठे थे और नीतीश को परेशानी में डाल दिया था। बाद में नीतीश को उन्हें हटाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी थी।

चंपई सोरेन ने आसानी से समर्पण कर दिया

हेमंत सोरेन के सामने ऐसी परिस्थितियां नहीं बनीं और अपने लोगों के बीच 'टाइगर' कहलाने वाले चंपई सोरेन ने आसानी से समर्पण कर दिया और सिर्फ छोटी-मोटी शर्तों के साथ 5 महीने के बाद सीएम की कुर्सी वापस लौटाने पर राजी हो गए। सूत्रों के अनुसार, 'हेमंत सोरेन चाहते थे कि उनकी पत्नी कल्पना सोरेन सीएम बनें। चंपई सोरेन इस पर सहमत नहीं हुए। उन्होंने हेमंत सोरेन को कहा कि आप फिर से सीएम बनें तो एतराज नहीं होगा। चंपई सोरेन का मान रखने के लिए हेमंत सोरेन ने उन्हें सरकार में समन्वय समिति का संयोजक और JMM का कार्यकारी अध्यक्ष जैसा कोई पद देने का भरोसा दिलाया।'

सोनिया गांधी ने की थी हेमंत सोरेन से बात

2 दिन पहले कांग्रेस लीडर सोनिया गांधी ने हेमंत सोरेन से फोन पर बात की थी। सूत्रों के मुताबिक, सोनिया ने ही हेमंत सोरेन को कहा कि चूंकि 2019 में JMM-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने उनके नेतृत्व में चुनाव लड़कर सत्ता हासिल की थी और 2024 में भी जनता के बीच यह संदेश जाना चाहिए कि आप ही गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं, और ऐसे में चंपई सोरेन सीएम पद पर रहते हैं तो भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है। बताया जाता है कि सोनिया गांधी की ओर से मिली इसी 'सियासी सलाह' के बाद हेमंत ने चंपई सोरेन को हटाकर फिर से CM की कुर्सी पर बैठने का फैसला लिया। फिर तय किए गए प्लॉट के अनुसार बुधवार दोपहर हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास पर आयोजित सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक में उन्हें फिर से विधायक दल का नेता चुना गया।

तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन

बैठक में सीएम चंपई सोरेन ने खुद पद छोड़ने और हेमंत सोरेन को नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा और इस पर तमाम विधायकों ने सहमति जाहिर की। शाम 7.15 बजे चंपई सोरेन इस्तीफा और हेमंत सोरेन विधायकों के समर्थन का पत्र लेकर एक साथ राज्यपाल के पास पहुंचे। हेमंत सोरने रविवार को तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं। (IANS)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement