Thursday, April 25, 2024
Advertisement

EXCLUSIVE: क्या जाने वाली है मुख्तार अंसारी के भाई की सांसदी? जानें, अफजाल अंसारी ने क्या जवाब दिया

अतीक अहमद से जुड़े एक सवाल पर अफजाल ने कहा कि मोदी की तेजी से जो उल्टी गिनती हो रही है, ये उससे दिमाग हटाने की कोशिश है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Vineet Kumar Singh Updated on: April 15, 2023 22:18 IST
Mukhtar Ansari News, Afzal Ansari News, Afzal Ansari MP Disqualify, Afzal Ansari Latest- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी।

Afzal Ansari: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल मे बंद माफिया मुख्तार अंसारी और उनके भाई एवं बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी पर गैंगेस्टर ऐक्ट के मामले में कोर्ट शनिवार को फैसला सुनाने वाला था। हालांकि जज के मौजूद न होने की वजह से आज फैसला नहीं आया, और कोर्ट ने इसके लिए 29 अप्रैल की नई तारीख दे दी। इन सबके बीच इस बात की सुगबुगाहट तेज हो गई है कि क्या अफजाल अंसारी की सांसदी पर भी तलवार लटकने लगी है। इंडिया टीवी से खास बातचीत में अफजाल ने इस सवाल के साथ-साथ कई मुद्दों पर बात की।

‘जब फैसला आएगा तब देखा जाएगा’

जब अफजाल से पूछा गया कि क्या अदालत के फैसले के बाद उनकी सांसदी जाएगी, उन्होंने कहा, ‘कोर्ट का जब फैसला आयेगा तब देखा जायेगा। संसद की सदस्यता जाएगी या नहीं इस पर अभी कैसे कहा जा सकता है।’ वहीं, बीजेपी पर बोलते हुए अफजाल ने कहा कि उल्टी गिनती शुरू हो गई है और आज की तारीख में बीजेपी भारत में किसी भी प्रांत में पुराने स्कोर को दोहरा पाने की स्थिति में नहीं है। अतीक अहमद से जुड़े एक सवाल पर अफजाल ने कहा कि मोदी की तेजी से जो उल्टी गिनती हो रही है, ये उससे दिमाग हटाने की कोशिश है।

‘बीजेपी की सरकारों में फेल है लॉ ऐंड ऑर्डर’
बीजेपी की सरकारों में लॉ ऐंड ऑर्डर के मुद्दे पर बोलते हुए अफजाल अंसारी ने कहा, ‘आप अच्छा कहिए, गलत कहिए, लॉ एंड ऑर्डर के इश्यू पर भारत में जहां कहीं भी बीजेपी की सरकार है पूरी फेल है। लोकसभा चुनावों में 150 सीट भी 2024 में नहीं आ रही है। यूपी का जो हश्र हो रहा है, उसकी कल्पना नहीं कर सकते है। मुखिया से लेकर सिपहसलार तक केस हटाए जा रहे हैं।’ यह पूछे जाने पर कि क्या सारे मामले फर्जी हैं, उन्होंने कहा, ‘जनता तय करेगी। जनता कॉपी जांचेगी। बिना घूस लिए कोई काम नहीं हो रहा है, नाजायज काम पैसा लेकर हो जाएगा।’

‘बृजेश सिंह के खिलाफ क्यों नहीं हुई कार्रवाई’
मुख्तार के भाई अफजाल ने कहा, ‘क्यों नहीं घर गिराए गए। बृजेश सिंह के खिलाफ क्यों नहीं कार्रवाई हुई। 2008 में भुवनेश्वर में दिल्ली पुलिस ने पकड़ा। हजारों करोड़ रुपये की अवैध कमाई का साम्राज्य खड़ा किया।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने विपक्ष के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘तय हो जाएगा, मीडिया को क्यों चिंता है? यूपी में क्या होगा अगस्त में बताएंगे। पहले झारखंड बतिया लीजिए। महाराष्ट्र डबल में नहीं जाएगी। छत्तीसगढ़ में एक सीट नहीं मिलेगी। मध्य प्रदेश, राजस्थान में आधी आना भी मुश्किल है। कर्नाटक में 6-7 सीट आ रही है।’ 

‘उत्तर प्रदेश में तारा नजर आ जाएगा’
यूपी में योगी की छवि पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में अफजाल ने कहा, ‘यूपी में सीट ही कितनी है? यूपी में तारा नजर आ जाएगा। धर्म के नाम उन्माद भड़काओ, आप अपने कर्म पर डंका बजाओ। जनता, रोजी-रोटी, रोजगार का सवाल है।’ वहीं, बीएसपी सुप्रीमो मायावती के विपक्ष के मोर्चे में शामिल होने पर उन्होंने कहा, ‘कुछ चीजें है जो समय को देखकर की जाती हैं। अभी इतना ही कह सकता हूं कि आने वाले समय में जो होगा उसे देखकर आप चौंक जायेंगे। पाप का घड़ा भर गया है, 2024 से पहले फूट जाएगा।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement