Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. अखिलेश यादव ने राजा भैया के बारे में ये क्या कह दिया !

अखिलेश यादव ने राजा भैया के बारे में ये क्या कह दिया !

अखिलेश ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाल में सम्पन्न राज्यसभा चुनाव के दौरान राजा भैया को बधाई वाला ट्वीट डिलीट किये जाने के सवाल पर कहा ‘‘ट्वीट तो...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 31, 2018 19:55 IST
Akhilesh and Raja bhiya- India TV Hindi
Akhilesh and Raja bhiya

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के बारे में कहा कि अब उन्हें नहीं लगता कि वह उनके साथ हैं। अखिलेश ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाल में सम्पन्न राज्यसभा चुनाव के दौरान राजा भैया को बधाई वाला ट्वीट डिलीट किये जाने के सवाल पर कहा ‘‘ट्वीट तो भावना है। आप हमारे साथ हैं तो हम साथ हैं, और खिलाफ हैं तो दूर रहिये।’’ 

उन्होंने कहा कि राजा भैया के बारे में उन्हें कुछ नहीं कहना है। ‘‘कम से कम आंखें खुल जाएं यह बहुत अच्छा रहता है। हमें तो नहीं लगता कि वह हमारे साथ हैं।’’ दरअसल, अखिलेश ने गत 23 मार्च को प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के चुनाव के दौरान एक ट्वीट करके सपा को समर्थन देने के लिये निर्दलीय विधायक राजा भैया को धन्यवाद दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने उसे हटा दिया था। 

गौरतलब है कि सपा ने राज्यसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी भीमराव अम्बेडकर को समर्थन दिया था, मगर वह जीत नहीं सके थे। राजा भैया वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिले थे, जिसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लगायी गयी थीं। राजा भैया पूर्व में अखिलेश यादव सरकार में खाद्य एवं रसद मंत्री रह चुके हैं। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement