Thursday, April 25, 2024
Advertisement

UP में कोरोना संक्रमित महिला ने 4 बच्चों को दिया जन्म, 24 घंटे में 4674 नए केस आए

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 24, 2020 21:07 IST
corona infected woman gives birth to four children- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO corona infected woman gives birth to four children

लखनऊ/गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित महिला ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चार बच्चों को जन्म दिया। अधिकारियों ने गुरुवार (24 सितंबर) को यह जानकारी दी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य गणेश कुमार ने कहा, ‘‘तीन बच्चे स्वस्थ हैं लेकिन एक को वेंटिलेटर पर रखा गया है। बच्चों की मां स्वस्थ है।’’

देवरिया जिले के गौरी बाजार की निवासी 26 वर्षीय महिला को मंगलवार रात में अस्पताल लाया गया था जिसके बाद उनके संक्रमित होने का पता चला। बुधवार को महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया। प्रसव समय पूर्व हुआ है और बच्चों का वजन 980 ग्राम से 1.5 किलो के बीच है। चारों बच्चों के नमूने कोरोना वायरस जांच के लिए भेजे गए हैं। 

यूपी में 24 घंटों में कोरोना के 4674 नए केस आए

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान गुरुवार (24 सितंबर) को 4674 नए मरीज सामने आए। वहीं 24 घंटों में 67 और मरीजों की मौत हुई है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 4922 मरीज पूरी तरह संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बुधवार (23 सितंबर) को 1,53,000 से ज्यादा सैंपलों की जांच की गई थी। राज्य में अब तक 91,45,000 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,366 हो गई है। राज्य में अब तक 3,84,277 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 3,17,611 मरीज इससे उबरकर पूरी तरह ठीक भी हो गए हैं।

16 जिलों पर दिया जाएगा खास ध्यान, बनेंगे माइक्रो कंटेनमेंट जोन

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस वक्त 61,300 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि पिछले एक हफ्ते के दौरान राज्य में रोजाना आने वाले नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही है। इसके अलावा यूपी के अपर मुख्य सचिव (गृह और सूचना) अवनीश अवस्थी ने बताया कि बुधवार को प्रदेश में कोरोना वायरस से पैदा हुए हालात की समीक्षा प्रधानमंत्री स्तर पर की गई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने गुरुवार को निर्देश दिए हैं कि सबसे ज्यादा कोविड मामलों वाले 16 जिलों में विशेष सचिव स्तर का अधिकारी लगाया जाए। उन 16 जिलों पर विशेष रूप से नजर रखी जाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश भी दिया है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement