Saturday, April 20, 2024
Advertisement

गोरखपुर और फूलपुर के नतीजे देश की राजनीति को प्रभावित करेंगे: रामगोपाल यादव

समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता रामगोपाल यादव ने गोरखपुर और फूलपुर की सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत को बड़ी विजय करार दिया और कहा कि दोनों सीटों के परिणाम आनेवाले समय में पूरे देश की राजनीति को प्रभावित करेंगे।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 14, 2018 22:06 IST
Ramgopal yadav- India TV Hindi
Image Source : INDAITV Ramgopal yadav

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता रामगोपाल यादव ने गोरखपुर और फूलपुर की सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत को बड़ी विजय करार दिया और कहा कि दोनों सीटों के परिणाम आनेवाले समय में पूरे देश की राजनीति को प्रभावित करेंगे। उन्होंने कहा कि गोरखुपर की सीट पर लंबे अर्से से बीजेपी के अलावा कोई दूसरी पार्टी नहीं जीती। चाहे अवैद्यनाथ रहे हों या योगी जी रहे हों.. वे बड़े अंतर से चुनाव जीतते रहे हैं। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों अपनी सीट से हार जाएं इसका मतलब है कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने जनता में भरोसा खो दिया। बात करनेके सिवा सरकार ने काम नहीं किया। अखलेश सरकार के समय में जो काम हुआ उसी का उद्धटन किया। बीएसपी से समझौते पर रामगोपाल ने कहा कि परिस्थतियां ऐसी बन पड़ी थी कि दोनों दलों को साथ आना पड़ा।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement