Thursday, May 16, 2024
Advertisement

Shinzo Abe Death: जानें, उस जैकेट की कहानी जो शिंजो आबे ने वाराणसी में पहनी थी

शिंजो आबे ने 2015 में वाराणसी की अपनी यात्रा के दौरान उनके दिए उपहार गोल्डन बेज जैकेट की सराहना की थी और उसे स्वीकार किया था। 67 वर्षीय आबे की शुक्रवार को पश्चिमी जापान में एक बंदूकधारी ने हत्या कर दी।

Khushbu Rawal Written By: Khushbu Rawal
Published on: July 08, 2022 22:07 IST
Shinzo Abe - India TV Hindi
Image Source : PTI Shinzo Abe

Highlights

  • गोल्डन बेज रंग की जैकेट देखकर वह रोमांचित हो गए थे शिंजो आबे
  • 'भारत और जापान के बीच दोस्ती का प्रतीक लग रही थी जैकेट'
  • आबे जब भारत आए थे तब भी पीएम मोदी और उनकी बॉन्डिंग देखने लायक थी

Shinzo Abe Death: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रहने वाले एक भारतीय उद्यमी ने शुक्रवार को याद किया कि कैसे जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) ने 2015 में वाराणसी की अपनी यात्रा के दौरान उनके दिए उपहार गोल्डन बेज जैकेट की सराहना की थी और उसे स्वीकार किया था। 67 वर्षीय आबे की शुक्रवार को पश्चिमी जापान में एक बंदूकधारी ने हत्या कर दी। हमलावर ने आबे पर तब गोलियां चलाई जब वह चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। बुर्जील होल्डिंग्स के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) शमशीर वायलिल ने बताया कि आबे के बारे में खबरें सामने आने के बाद उन्हें 2015 की नई दिल्ली की अपनी यात्रा की याद आ गई, जो भारत-जापान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए आबे की आधिकारिक तीन दिवसीय भारत यात्रा के साथ हुई थी।

'भारत और जापान के बीच दोस्ती का प्रतीक लग रही थी जैकेट'

शमशीर को जापान के साथ चिकित्सा प्रौद्योगिकी सहयोग के अवसरों पर चर्चा करने के लिए अपनी यात्रा के पहले दिन आबे से मिलने का मौका मिला था। शमशीर ने कहा, ‘‘गोल्डन बेज रंग की जैकेट देखकर वह रोमांचित हो गए और कहा कि अब इसे आजमाते हैं। उन्होंने मुझे सफेद कमीज के ऊपर जैकेट डालने में मदद करने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने खुशी-खुशी जैकेट पहने एक फोटो भी खिंचवाई। मेरे जाने के बाद भी उन्होंने जैकेट नहीं उतारी, यह भारत और जापान के बीच दोस्ती का प्रतीक लग रही थी।’’

PM मोदी संग गंगा आरती में शामिल हुए थे शिंजो आबे
अगले दिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आबे ने वाराणसी का दौरा किया। वाराणसी में दोनों नेताओं ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में एक साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान आबे ने काली कमीज के ऊपर गोल्डन बेज रंग की जैकेट पहनी थी। जब आबे की समारोह के लिए घाट की ओर जाने की तस्वीरें टीवी पर दिखाई दीं, तब शमशीर को एहसास हुआ कि उनका उपहार कितना पसंद आया। शमसीर ने कहा, ‘‘हमारे यहां मेहमानों को उपहार देने की परंपरा है, यह हमारे दिलों को छू लेता है जब वे उपहारों को पूरे दिल से स्वीकार करते हैं। मैं उन्हें इस महत्वपूर्ण यात्रा के दौरान भारत-जापान संबंधों के प्रतीक के रूप में जैकेट पहने हुए देखकर खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा था।’’

पीएम मोदी ने आबे को दी भावुक श्रद्धांजलि
अपने खास दोस्तों में शामिल आबे को पीएम मोदी ने काफी भावुक अंदाज में श्रद्धांजलि दी। मोदी ने कहा कि अपने हालिया जापान दौरे पर उनकी मुलाकात आबे से हुई थी और उनसे कई मुद्दों पर चर्चा का मौका मिला था लेकिन मुझे जरा भी अंदाजा नहीं था कि यह हमारी आखिरी मुलाकात होगी। मोदी ने कहा कि आबे के साथ उनके वर्षों पुराने संबंध रहे हैं। आबे जब भारत आए थे तब भी मोदी और उनकी बॉन्डिंग देखने लायक थी। शिंजो आबे अपनी यात्रा के दौरान वाराणसी भी गए थे जो कि मोदी का संसदीय क्षेत्र है। आबे ने बनारस की मशहूर गंगा आरती में भी हिस्सा लिया था।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement