Friday, March 29, 2024
Advertisement

UP Budget: योगी सरकार ने पेश किया ‘सबसे बड़ा बजट’, अखिलेश और मायावती ने बोल दी बड़ी बात

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आगे कहा, बीजेपी सरकार का यह छठा बजट भी आंकड़ों का मकड़जाल है।

Vineet Kumar Singh Written by: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: May 26, 2022 20:25 IST
UP Budget, Akhilesh Yadav UP Budget, Mayawati UP Budget- India TV Hindi
Image Source : PTI SP Leader Akhilesh Yadav, UP CM Yogi Adityanath and BSP Leader Mayawati.

Highlights

  • सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बजट को 'आंकड़ों का मकड़जाल' करार दिया।
  • मायावती ने बजट को जनता की आंखों में धूल झोंकने वाला और घिसा-पिटा बताया है।
  • योगी सरकार ने 6,15,518.97 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है जो अब तक का सबसे बड़ा बजट है।

UP Budget: समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा 2022-23 के लिए विधानसभा में पेश बजट को 'आंकड़ों का मकड़जाल' करार दिया। वहीं, सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बजट को जनता की आंखों में धूल झोंकने वाला और घिसा-पिटा बताया है। अखिलेश ने बजट को आंकड़ों का मकड़जाल करार देते हुए कहा कि भाजपा सरकार के इस छठे बजट में सब कुछ घटा है। बजट पर अखिलेश ने कहा, 'प्रदेश की बीजेपी सरकार के पिछले 5 साल में जनता को सिर्फ धोखा मिला है।’

‘बजट तो छठा है लेकिन इसमें सबकुछ घटा है’

सपा सुप्रीमो ने आगे कहा, ‘बीजेपी सरकार का यह छठा बजट भी आंकड़ों का मकड़जाल है। यह बजट तो छठा है लेकिन इस बजट में सब कुछ घटा है।’ बता दें कि योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट के तहत वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2022—23 के लिये 6,15,518.97 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। यह प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। हालांकि अखिलेश ने इसे गलत बताते हुए कहा, ‘तालियां तो बज रही हैं मगर यह दिल्ली के बजट को जोड़कर बनाया गया बजट है।’

‘गांवों में अब भी बड़े पैमाने पर रोजगार नहीं’
अखिलेश ने कहा, ‘अब भी सपा सरकार के काम ही दिख रहे हैं। जिस सरकार ने कहा था कि 2022 में किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, आज हम 2022 में हैं, छठवां बजट पेश हुआ है, क्या हमारे किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी? जिस तरीके से महंगाई बढ़ी है और लगातार बढ़ रही है, उससे राहत के लिये इस बजट में कुछ भी नहीं है। इस बजट से गांवों में उदासी है। नौजवान जो उम्मीद लगा कर बैठा था कि उसे नौकरी और रोजगार मिलेगा। आंकड़ों में तो दिखाई दे रहा है कि नौकरी और रोजगार दिया गया है मगर जमीन पर गांव में अब भी बड़े पैमाने पर नौजवानों के पास रोजगार नहीं है।’


‘जनता की आंख में धूल झोंकने का खेल कब तक’
वहीं, बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बजट को ‘घिसा-पिटा’ और जनता की आंख में धूल झोंकने वाला करार दिया है। मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट कर बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यूपी सरकार का बजट प्रथमदृष्टया घिसा पिटा है। मायावती ने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश के करोड़ों लोगों के जीवन में थोड़े अच्छे दिन लाने के लिए कथित डबल इंजन की सरकार द्वारा जो बुनियादी कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाने चाहिए थे, वे कहां किए गए। स्पष्ट है कि नीयत नहीं है तो फिर वैसी नीति कहां से बनेगी। जनता की आंख में धूल झोंकने का खेल कब तक चलेगा?’

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement