Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू-कश्मीर: सेना का ऑपरेशन धनुष-II... मार गिराए गए 3 आतंकी, जवानों ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम

जम्मू-कश्मीर: सेना का ऑपरेशन धनुष-II... मार गिराए गए 3 आतंकी, जवानों ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम

कुपवाड़ा के केरन सेक्टर से लगी निंयत्रण रेखा (LoC) पर संदिग्ध आतंकी घुसपैठ की कोशिश में लगे हुए थे। भारतीय सेना ने कई घंटों कर सर्च ऑपरेशन चलाया। कई घंटों की मुठभेड़ के बाद 3 आतंकियों को मार गिराया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jul 14, 2024 21:03 IST, Updated : Jul 14, 2024 21:25 IST
भारतीय सेना ने मार गिराए आतंकी- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO-PTI भारतीय सेना ने मार गिराए आतंकी

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। कुपावड़ा के केरन सेक्टर के निंयत्रण रेखा (LoC) पर भारतीय सेना ने ऑपरेशन धनुष-II के तहत आंतकियों को घेर कर गोलियों की बौछार कर दी। ये सभी आंतकी LoC पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। कई घंटों चली मुठभेड़ के बाद भारतीय जवानों ने 3 आंतकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों के पास से हथियार व अन्य सामान भी बरामद किया गया है।

कई और आतंकियों के छिपे होने की आशंका

भारतीय सेना ने बताया कि 3 आतंकियों के मारे जाने के बाद भी केरन सेक्टर में मुठभेड़ अभी भी चल रही है। कई और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सेना ने कहा कि जल्द ही बाकी आतंकियों को भी मार गिराया जाएगा।

भारतीय सेना ने चलाया ऑपरेशन धनुष-II

भारतीय सेना ने बताया कि कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के लिए भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन धनुष-II चलाया गया। मारे गए आतंकियों के पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। साथ ही लड़ाई में इस्तेमाल होने वाले कई सामान भी बरामद किए गए हैं।

कश्मीर में बढ़ीं आतंकी गतिविधियां

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में हाल ही में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी देखी गई हैं। ये आतंकी हमले दक्षिण कश्मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए हैं। पिछले महीने 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल ने शपथ ली थी।उसी दिन रियासी में आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हमला कर दिया था। इसके बाद बस खाई में गिर गई। इस घटना में नौ लोगों की जान चली गई थी।

सेना के 5 जवान हुए शहीद

इस महीने की शुरुआत में ही 8 जुलाई को कठुआ के बदनोटा इलाके में सेना के गश्ती दल पर भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने घात लगाकर हमला कर दिया। इस घटना में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए और आठ घायल हो गए। वहीं, पिछले दिनों कुलगाम जिले में अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकवादी मार गिराए गए। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement