Saturday, January 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. हिमाचल के लाहौल-स्पीति में नदी जमी, कश्मीर के मैदानी इलाकों में जमकर बर्फबारी

हिमाचल के लाहौल-स्पीति में नदी जमी, कश्मीर के मैदानी इलाकों में जमकर बर्फबारी

जोजिला दर्रे पर बर्फ जमा होने के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया, जबकि बांदीपोरा-गुरेज मार्ग और मुगल रोड भी बंद कर दिए गए हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 13, 2024 10:20 IST, Updated : Dec 13, 2024 10:27 IST
kashmir cold
Image Source : PTI कश्मीर में कड़ाके की ठंड

लंबे समय से जारी शुष्क दौर के बाद कश्मीर के मैदानी इलाकों में गुरुवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली जैसे अन्य उत्तरी राज्यों में ठंड बढ़ गई है, जबकि दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बारिश हुई। जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में बर्फबारी देखने को नहीं मिली, जबकि शोपियां, पुलवामा और बारामूला के मैदानी इलाकों के साथ-साथ अनंतनाग, बडगाम और बांदीपोरा के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई। गुलमर्ग, सोनमर्ग, तंगमर्ग, गुरेज और जोजिला दर्रे जैसे पर्यटक स्थलों सहित घाटी के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई।

श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद

अधिकारियों ने बताया कि जोजिला दर्रे पर बर्फ जमा होने के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया, जबकि बांदीपोरा-गुरेज मार्ग और मुगल रोड भी बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली में गुरुवार को पिछले तीन सालों में दिसंबर का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया, जब पारा 4.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। आयानगर और पूसा समेत दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर की स्थिति देखी गई, जहां तापमान क्रमशः 3.8 और 3.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।

kashmir snowfall

Image Source : PTI
कश्मीर में बर्फबारी

लाहौल-स्पीति का ताबो सबसे ठंडा रहा

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में लाहौल और स्पीति के गोंदला में बर्फबारी हुई। ऊपरी और आदिवासी इलाकों में शीतलहर जारी है। बुधवार रात लाहौल-स्पीति का ताबो सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लाहौल-स्पीति में कीलॉन्ग उदयपुर रोड के पास बर्फबारी के चलते एक नदी जम गई। ऊना दिन में सबसे गर्म रहा जहां अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा। शिमला मौसम केंद्र ने अगले एक सप्ताह तक राज्य में शुष्क मौसम रहने का अनुमान जताया है।

राजस्थान में कड़ाके की ठंड का कहर

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में भीषण ठंड का प्रकोप जारी है और सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में रात का सबसे कम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार रात सीकर शहर में पारा एक डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जबकि चूरू और करौली में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटे में कुछ इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है।

हरियाणा के हिसार में गुरुवार को तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जबकि राज्य और पड़ोसी पंजाब के कई स्थानों में भी ठंड का प्रकोप जारी है। हरियाणा और पंजाब की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में भी रात ठंडी रही और तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दक्षिणी राज्यों में बारिश

उधर, दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में बारिश हुई। गुरुवार को तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिसके कारण अधिकारियों ने चेन्नई और कई अन्य जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया। कर्नाटक के बेंगलुरु और दक्षिणी आंतरिक तथा तटीय जिलों के कुछ हिस्सों में गुरुवार को बारिश हुई, जिससे ट्र्रैफिक जाम हो गया। आईएमडी ने कहा कि अगले 24 घंटे के दौरान बेंगलुरु शहर और आसपास के इलाकों में सामान्य तौर पर बादल छाए रहने तथा कुछ क्षेत्रों में मध्यम बारिश होने की संभावना है।

इस बीच, पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग 3.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में 13 दिसंबर तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

बाइक पर चलने वाले जरूर पढ़ें ये खबर, कड़कड़ाती सर्दी में ऐसे करें अपना बचाव, मोटरसाइकिल चलाते वक्त नहीं लगेगी ठंड

ठंड का प्रकोप, इस शहर में बदल गया सभी स्कूलों का समय; देखें यहां पूरी डिटेल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement