Saturday, June 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा, पहलगाम में निकाला गया कैंडल मार्च

Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा, पहलगाम में निकाला गया कैंडल मार्च

Pahalgam terror attack Live updates: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना आतंकियों की तलाश में जुट गई है। आर्मी के साथ साथ सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस भी सर्च ऑपरेशन में साथ है। आर्मी की विक्टर फोर्स के साथ साथ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान हमलावर आतंकियों की तलाश कर रहे हैं।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Apr 23, 2025 6:48 IST, Updated : Apr 23, 2025 23:04 IST
पहलगाम में आतंकियों...
Image Source : PTI पहलगाम में आतंकियों की तलाश तेज

Pahalgam Terror Attack Live Updates: पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर दिल्ली वापस लौट आए हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में मृतकों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस बीच हमलावरों की तलाश तेज़ हो गई है। आर्मी के साथ साथ सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस भी सर्च ऑपरेशन में साथ है। आर्मी की विक्टर फोर्स के साथ साथ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान हमलावर आतंकियों की तलाश कर रहे हैं। हमले की ज़िम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन TRF ने ली है। इससे जुड़े हर अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें।

 

Pahalgam terror attack Live updates

Auto Refresh
Refresh
  • 11:03 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    इंदौर निवासी सुशील नथानियल का पार्थिव शरीर पैतृक आवास पर पहुंचा

    पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए इंदौर निवासी सुशील नथानियल का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास पहुंचा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। (ANI)

  • 9:01 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    CCS बैठक को लेकर पीएम मोदी ने X पर किया पोस्ट

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट किया, 'पहलगाम में आतंकवादी हमले के मद्देनजर 7, लोक कल्याण मार्ग पर CCS की बैठक की अध्यक्षता की।'

  • 8:33 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    2.5 घंटे के बाद खत्म हुई CCS की बैठक

    पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर CCS की बैठक 2.5 घंटे के बाद खत्म हो गई है। यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजित डोवल समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए।

  • 8:28 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पहलगाम में निकाला गया कैंडल मार्च

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में होटल मालिकों और दुकानदारों ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकाला।

  • 8:07 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का अंतिम संस्कार किया गया

    पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास करनाल में किया गया। उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

  • 7:20 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मुंबई से श्रीनगर रवाना हुए एकनाथ शिंदे

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई से श्रीनगर के लिए रवाना हो गए है। वह जम्मू और कश्मीर में फंसे महाराष्ट्र के पर्यटकों को सुरक्षित वापस लाने गए हैं। सरकारी राहत कार्यों को तेज करने के लिए उनकी यह यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

     

  • 6:46 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लेफ्टिनेंट नरवाल का शव करनाल पहुंचा

    पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का पार्थिव शरीर हरियाणा करनाल स्थित उनके आवास पर लाया गया।

  • 6:45 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'मेरे जीजा और भांजा दोनों मारे गए'

    पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भावनगर निवासी यतीश परमार और उनके बेटे स्मित परमार के रिश्तेदार प्रशांत नैथानी ने बताया, 'आतंकी हमले में मेरे जीजा और भांजा दोनों मारे गए। वे यहां से 16 अप्रैल को गए थे, वहां 15 दिन रुकने वाले थे। जैसे ही लोकल साइट देखने के लिए होटल से निकले आतंकवादियों ने हमला कर दिया। हमें कल शाम खबर मिली। आज देर रात शव भावनगर पहुंचने की संभावना है। अंतिम संस्कार कल सुबह भावनगर में ही होगा।' (ANI)

  • 6:10 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    पीएम आवास में शुरू हुई CCS की बैठक

    पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर CCS की बैठक शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही इस अहम बैठक में कई बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद है।

  • 6:00 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रधानमंत्री आवास पहुंचे शाह और राजनाथ

    CCS की बैठक में शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री आवास पहुंच चुके हैं।

  • 5:57 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कुछ देर में शुरू होगी CCS की बैठक

    कुछ ही देर में CCS यानि कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक शुरू होनी वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं। वॉर रुम की इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजित डोवल शामिल होंगे।

     

  • 5:55 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    उमर अब्दुल्ला ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कल सर्वदलीय बैठक बुलाई है। पत्र में लिखा है, 'पहलगाम में हुए हमले के बाद मैंने कल दोपहर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मैंने सभी प्रमुख राजनीतिक दलों, जम्मू-कश्मीर के सभी माननीय सांसदों और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता को निमंत्रण पत्र भेजा है।'

  • 4:46 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पीएम मोदी का कानपुर दौरा हुआ रद्द

    पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर दौरा रद्द हो गया है। पीएम मोदी को कल कानपुर जाना था। कानपुर में प्रधानमंत्री ने मेट्रो ट्रेन के नए बने स्टेशनों समेत कुल 11 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करना था। इसके बाद उनकी एक रैली भी थी। दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी तैयारियों की समीक्षा करने कानपुर आए थे, लेकिन अब पीएम मोदी का कानपुर दौरा रद्द हो गया है। आपको बता दें पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी की भी जान गई है।

  • 4:33 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    '...ये जांच एजेंसियां और सरकार ही बता पाएंगी'

    RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'कल पहलगाम में जो घटना हुई है, जिस तरह आतंकवादियों ने गोली चलाकर कई लोगों को मार डाला। इस घटना से हम आहत हैं। आज से पहले कभी भी पर्यटकों पर हमला जम्मू-कश्मीर में नहीं किया गया था। हम चाहते हैं कि सरकार, सेना, जांच एजेंसियां पूरी मज़बूती के साथ कार्रवाई करें और भय मुक्त वातावरण बनाने के लिए जो कदम उठाने हैं, वो जरूर उठाएं। लेकिन पहलगाम पहले से हाई सिक्योरिटी जोन में था। इसके बावजूद ये घटना कैसे हुई, ये जांच एजेंसियां और सरकार ही बता पाएंगी। पूरा देश एक साथ खड़ा है, हम चाहते हैं कि उन लोगों को न्याय मिले जिनकी जान गई है।'

  • 3:54 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अमित शाह ने घायलों से की मुलाकात

    जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अनंतनाग के एक अस्पताल में पहलगाम आतंकी हमले में घायल हुए लोगों से मुलाकात की।

  • 3:52 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    स्पाइसजेट ने पहलगाम आतंकी हमले को देखते हुए लिया ये फैसला

    पहलगाम में हाल ही में हुई त्रासदी के मद्देनजर, स्पाइसजेट ने श्रीनगर से आने-जाने के लिए यात्रा के लिए रिशिड्यूलिंग और कैंसिलेशन पर छूट को 30 अप्रैल, 2025 तक बढ़ा दिया गया है। यह छूट 22 अप्रैल या उससे पहले की गई सभी बुकिंग पर लागू होगी। मौजूदा स्थिति के बीच यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए, हम आज श्रीनगर से दिल्ली के लिए एक अतिरिक्त उड़ान भी संचालित कर रहे हैं। हम पीड़ितों, उनके परिवारों और इस कठिन समय में प्रभावित सभी लोगों के साथ दिल से एकजुटता में खड़े हैं: स्पाइसजेट

  • 3:25 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को दी गई श्रद्धांजलि

    दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय नौसेना के अफसर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी ने अपने पति को भावभीनी विदाई दी। दोनों की शादी 16 अप्रैल को हुई थी। लेफ्टिनेंट नरवाल की पहलगाम में आतंकियों के हमले में मौत हो गई थी।

  • 2:27 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बड़ी बैठक

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में नई दिल्ली एक बैठक हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों सेना के प्रमुख मौजूद रहे। बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा की गई।

  • 1:34 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    जम्मू-कश्मीर सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

    पहलगाम आतंकी हमने में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है।  मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है। 

  • 12:37 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सैफुल्लाह खालिद ने की हमले की प्लानिंग

    पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद है। वह जमात उद दावा का मास्टरमाइंड और हाफिज सईद का करीबी है। पिछले दो महीने से वह हमले की प्लानिंग कर रहा था।

     

  • 12:32 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: अमित शाह

    पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। इस नृशंस आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।"

  • 12:19 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पर्यटकों पर नहीं ये जम्मू-कश्मीर पर हमला था: महबूबा मुफ्ती

    पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "जो कल पहलगाम में हमला हुआ वह केवल मासूम पर्यटकों पर हमला भर नहीं था बल्कि जम्मू कश्मीर के लोगों पर हमला था। हम इसकी निंदा करते हैं। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री यहां आए हुए हैं, मेरी उनसे अपील है कि वे पता लगाएं कि इसमें कौन लोग शामिल थे ताकि उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाए। मैं आपसे शर्मिंदा हूं, कश्मीरी आपसे शर्मिंदा हैं कि आप यहां आए और आपके साथ इतना बड़ा हादसा हुआ... इस समय हमें सियासत करने की जरूरत नहीं है... मैं एक बार फिर अपने देश के लोगों से माफी मांगना चाहती हूं और शर्मिंदगी जाहिर करना चाहती हूं।

  • 11:48 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    तीन आतंकियों को स्केच जारी

    पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों को स्केच जारी किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान से आए आतंकियों ने एके 47 से ताबड़तोड़ फायरिंग की। वहीं इन आतंकियों को दो स्थानीय आतंकियों का लोकल सपोर्ट भी मिला।

  • 11:27 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पहलगाम पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

    श्रीनगर में पीड़ित परिवारों से मुलाकात और मृतकों को श्रद्धांजलि देने के बाद पहलगाम में हमले वाली जगह पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।

  • 11:07 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    शाम 6 बजे सुरक्षा मामले पर कैबिनेट की बैठक होगी

    ताजा जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कश्मीर से लौटने के बाद शाम 6 बजे सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट की बैठक होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

  • 11:05 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गृह मंत्री अमित शाह ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर पुलिस नियंत्रण कक्ष में पहलगाम आतंकवादी हमले मृतकों को श्रद्धांजलि देने के बाद पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।

     

  • 10:41 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गृह मंत्री शाह के कश्मीर से दिल्ली लौटने के बाद होगी सीसीएस की बैठक

    गृह मंत्री अमित शाह के कश्मीर से लौटने के बाद सीसीएस की बैठक होगी। इस बीच प्रधानमंत्री एनएसए अजीत डोभाल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों से जानकारी ले रहे हैं। एनएसए अजीत डोभाल इस बड़े आतंकी हमले की समीक्षा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री को पूरी घटना की जानकारी दी गई। शीर्ष सूत्रों के अनुसार इस हमले में आतंकियों को लोकल सपोर्ट मिला हुआ था। इस हमले के पीछे 4 विदेशी आतंकियों का हाथ था। सुरक्षा बल हालात पर नजर रखे हुए हैं। भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस बैसरन, पहलगाम और अनंतनाग के इलाकों में संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चला रही है।

     

  • 10:32 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नौसेना ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत पर जताया दुख

    भारतीय नौसेना ने पहलगाम आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत पर दुख जताया है। नौसेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इस अकल्पनीय दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। भारतीय नौसेना भी हिंसा के इस जघन्य कृत्य में अपनी जान गंवाने वाले अन्य सभी लोगों के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़ी है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।

     

  • 10:11 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गृह मंत्री अमित शाह ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रीनगर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में श्रद्धांजलि दी।

  • 9:35 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पाक दूतावास पर प्रदर्शन करेगी शिवसेना

    पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की नृशन्स हत्या के विरोध में शिवसेना आज 12:30  बजे दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास पर प्रदर्शन करेगी l मंगलवार को आतंकियों के हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई जबकि 13 घायल हो गए थे।

  • 9:23 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सभी धर्मों के धर्मगुरु मृतकों की आत्मा की शांति के लिए करेंगे प्रार्थना

    आज दोपहर 12.30 बजे दिल्ली के इंडिया गेट पर सभी धर्मों के धर्मगुरु इकट्ठा होंगे और पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करेंगे। पहलगाम हमले में मारे गए बेकसूर लोगों के लिए प्रार्थना की जाएगी।

  • 9:20 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    श्रीनगर और उधमपुर में सुरक्षा बढ़ाई गई

    पहलगाम आतंकी हमले को लेकर श्रीनगर और उधमपुर में सुरक्षा बढ़ाई गई। कई राजनीतिक दलों और संगठनों इस हमले के खिलाफ सामूहिक तौर पर बंद का ऐलान किया है।

     

  • 9:12 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    जांच के लिए एनआईए की टीम पहलगाम पहुंची

    आतंकी हमले की जांच के लिए एनआईए की टीम पहलगाम पहुंची, एनआईए की टीम ने अस्पताल में हमले के पीड़ितों से भी मुलाकात की।

  • 9:08 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    श्रीनगर में अमित शाह मृतकों को देंगे श्रद्धांजलि

    आज सुबह 10 बजे गृहमंत्री अमित शाह पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों को श्रद्धांजलि देंगे। उनके साथ उप राज्यपाल समेत बाक़ी सारे सीनियर अधिकारी भी मौजूद होंगे।

  • 8:11 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नेपाल भारत के साथ मजबूती से खड़ा: केपी शर्मा ओली

    नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि नेपाल भारत के साथ मजबूती के साथ खड़ा है और आतंकवाद के किसी भी कृत्य की निंदा करता है।

  • 8:07 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आतंकी हमले के विरोध में जम्मू-कश्मीर बंद

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज विभिन्न हिंदू संगठनों और राजनीतिक दलों ने जम्मू-कश्मीर बंद का आह्वान किया है। 

     

  • 7:37 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    विदेश मंत्री, एनएसए और अन्य अधिकारियों के साथ पीएम मोदी की बैठक

    दिल्ली वापस लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की

  • 7:25 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    यह हिंदुस्तान पर हमला है: एकनाथ शिंदे

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। यह आतंकी हमला पाकिस्तान की साजिश है। यह देशवासियों पर हमला है, यह हिंदुस्तान पर हमला है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने हमला किया है, उन्होंने धर्म पूछकर गोलियां चलाई हैं। अगर उन्होंने चुन-चुनकर लोगों को मारा है तो हमारे जवान भी उन्हें चुन-चुनकर नहीं बल्कि एक साथ मारेंगे और खून का बदला खून से और ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। गृह मंत्री और प्रधानमंत्री पाकिस्तान को नहीं छोड़ेंगे।" 

     

  • 7:22 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हमले के वक्त मैदान के बाहर से भी हो रही थी फायरिंग

    सुरक्षा एजेंसी उसको इस बात की जानकारी मिली है कि जब आतंकी हमला हुआ उस दौरान गोलियां मैदान के बाहर से भी चल रही थी। इसका मतलब है कि आतंकियों की मदद के लिए और भी आतंकियों के होने की संभावना है जो कि जंगल के अंदर छुपकर बैठे थे।

     

  • 7:21 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पुलिस ने जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

    अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों की सहायता या किसी अन्य जानकारी के लिए पुलिस कंट्रोल रूम अनंतनाग में एक हेल्प डेस्क बनाया है। दो फोन नंबर 9596777669, 01932225870 और एक वाट्सऐप नंबर 9419051940 भी जारी किए हैं। पुलिस ने कहा कि पर्यटक इन नंबर्स पर कॉल कर किसी भी तरह की मदद ले सकते हैं।

     

  • 7:14 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि  मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों, उनके प्रियजनों और भारत के लोगों के साथ हैं।

  • 7:10 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    जम्मू कश्मीर में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल

    जम्मू कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आज राज्य के सभी स्कूल बंद रहेंगे। 

     

  • 7:05 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राहुल गांधी ने गृह मंत्री शाह और सीएम उमर अब्दुल्ला से बात की

    लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक कर्रा से पहलगाम में हुए तंकी हमले के बारे में बात की और हालात पर अपडेट लिया। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी।

  • 7:01 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सऊदी अरब से वापस लौटे पीएम मोदी

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर दिल्ली वापस लौट आए हैं। वे आज कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की बैठक करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement