Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

JNUEE CEEB Results 2019 Declared: जेएनयू प्रवेश परीक्षा सीईईबी परिणाम 2019 जारी, ऐसे करें चेक

JNUEE CEEB Results 2019 Declared: नवीनतम अपडेट के अनुसार, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, जेएनयू प्रवेश परीक्षा परिणाम 2019 घोषित किए जा चुके हैं। परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए द्वारा घोषित किए गए हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 01, 2019 11:32 IST
jnuee ceeb results- India TV Hindi
jnuee ceeb results

JNUEE CEEB Results 2019 Declared: नवीनतम अपडेट के अनुसार, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, जेएनयू प्रवेश परीक्षा परिणाम 2019 घोषित किए जा चुके हैं। परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए द्वारा घोषित किए गए हैं। एनटीए ने सभी लंबित पाठ्यक्रमों के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। एनटीए जेएनयूईई परिणाम 2019 पीजी कार्यक्रमों के लिए यानी एमए, एमएससी, एमटेक, एमपीएच, पीजीडी, सीओपी, एडीओपी और एमसीए के लिए आधिकारिक वेबसाइट ntajnu.ac.in पर ऑनलाइन घोषित किए गए।

इसके अलावा एनटीए ने बीए (ऑनर्स) और सीईबीबी के लिए जेएनयूईई और सीईईबी परिणाम 2019 की भी घोषणा की। उम्मीदवार जो मई 2019 में जेएनयूईई और सीईईबी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, अब नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके परिणामों की ऑनलाइन जांच कर सकते हैं। पीजी और बीए (ऑनर्स) कार्यक्रम के लिए जेएनईईई परिणाम 2019 घोषित करने से पहले, विश्वविद्यालय ने एमफिल और पीएचडी परिणाम 2019 की घोषणा की थई. अब, सभी परिणामों के जारी होने के बाद जेएनयू में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। जेएनयूईई और सीईईबी प्रवेश परीक्षा 27 मई 2019 से 30 मई 2019 तक आयोजित की गई थी. इसका परिणाम नीचे दी गई प्रक्रिया की मदद से चेक करें।

JNUEE CEEB Results 2019 Declared: जेएनयू प्रवेश परीक्षा परिणाम 2019 चेक कैसे करें

  1. आधिकारिक वेबसाइट ntajnu.ac.in पर जाएं।
  2. जेएनयूईई परिणाम 2019 या सीईईबी परिणाम 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
  3. एक नया पेज खुलेगा।
  4. अपना रोल नंबर डालकर सबमिट पर क्लिक करें।
  5. परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  6. परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकालें।

2019 के लिए, विश्वविद्यालय में 3,383 सीटों पर प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय द्वारा कुल 1,16,558 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रम सीटों के लिए 1,043 से अधिक शामिल हैं। इस साल महिला आवेदकों की संख्या पुरुष यानी 67,801 लड़कियों और 48,751 लड़कों की तुलना में अधिक है। इस बार जेएनयू में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए द्वारा परीक्षा आयोजित की गई है। एनटीए ने जेएनयू की सभी प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement