Thursday, April 25, 2024
Advertisement

DEE Assam Recruitment 2020: 9513 टीचर की वेकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी, 45,000 से ज्यादा होगी सैलरी

असम ने 9000+ विभिन्न विषयों के टीचर पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 30, 2020 17:30 IST
dee assam recruitment 2020- India TV Hindi
dee assam recruitment 2020

Teacher Recruitment 2020: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए शानदार मौका निकला है। दरअसल DEE, असम ने 9000+ विभिन्न विषयों के टीचर पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय कार्यालय, असम ने असिस्टेंट टीचर, अरबी टीचर, असमिया भाषा टीचर, मणिपुरी भाषा टीचर पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। इसके तहत कुल 9513 पद भरें जाएंगे।

जिनमें से 5515 लोअर प्राइमरी स्कूलों (एलपी स्कूलों) में टीचर के नियमित रिक्त पदों के लिए हैं और 4120 उच्च प्राथमिक स्कूलों (यूपी स्कूलों) में टीचर के नियमित रिक्त पदों के लिए हैं। जो उम्मीदवार नौकरी के लिए इच्छुक और योग्य हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर www.dee.assam.gov.in पर जाकर 11 फरवरी 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं।

dee assam recruitment 2020

dee assam recruitment 2020

DEE असम टीचर रिक्ति विवरण:

  •  गेस्ट प्राइमरी स्कूल टीचर - 8 पद
  •  गेस्ट बाला सेविका - 180 पद
  •  गेस्ट ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) - 64 पद
  • गेस्ट कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर - 18 पद
  • गेस्ट लेक्चरर - 45 पद

लोअर प्राइमरी स्कूल - 5393 पद

  •  असिस्टेंट टीचर - 5393 पद

उच्च प्राथमिक विद्यालय - 4120 पद

  •  असिस्टेंट टीचर: 2068
  • साइंस टीचर: 299
  •  हिंदी टीचर: 1285
  •  अरबी टीचर: 154
  •  असमिया भाषा टीचर 292
  •  मणिपुरी भाषा टीचर 22 कुल:

शैक्षणिक योग्यता 

असिस्टेंट टीचर (यूपीएस) - यूजीसी से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी बीए / बी एससी एवं यूपी टीईटी और एलीमेंट्री एजुकेशन 2 वर्षीय डिप्लोमा या बी.एड. या डीएड (विशेष शिक्षा) होना चाहिए.

आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार DEE टीचर नौकरियां 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://dee.assam.gov.in/ के माध्यम से 27 जनवरी से 11 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

वेतनमान: रु। 14,000 – 49,000 / – + ग्रेड पे स्वीकार्य के रूप में

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement