Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. मलाइका अरोड़ा-श्रद्धा कपूर के बाद आलिया भी आईं इस ड्रेस में नजर, इसकी कीमत उड़ा देगी होश

मलाइका अरोड़ा-श्रद्धा कपूर के बाद आलिया भी आईं इस ड्रेस में नजर, इसकी कीमत उड़ा देगी होश

बी टाउस सेलेब्रिटी के बीच Zimmermann ब्रांड की ड्रेस का कुछ ज्यादा ही क्रेज दिखता नजर आ रहा है। हाल में ही मलाइका अरोड़ा, श्रृद्धा कपूर इस प्लोरल ड्रेस में नजर आईं थी। अब आलिया भट्ट भी उसी ड्रेस में नजर आ गई है।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Published : September 19, 2018 16:56 IST
Alia Malaika And Shraddha- India TV Hindi
Image Source : INSTRAGRAM Alia Malaika And Shraddha

नई दिल्ली: फैशन की बात आती है हर कोई बॉलीलुड सेलीब्रिटी को ही फॉलो करता है। ऐसा बहुत ही कम होता है कि कभी बिल्कुल ऐसे जैसे कपड़े पहनकर नजर आएं। लेकिन बी टाउस सेलेब्रिटी के बीच Zimmermann ब्रांड की ड्रेस का कुछ ज्यादा ही क्रेज दिखता नजर आ रहा है। हाल में ही मलाइका अरोड़ा, श्रृद्धा कपूर इस प्लोरल ड्रेस में नजर आईं थी। अब आलिया भट्ट भी उसी ड्रेस में नजर आ गई है। यह समर ड्रेस ऑस्ट्रलिया डिजायनर रिसार्ट 2018 कलेक्शन में से है। जिसमें फैंसी लेस लगी हुई है।

आपको बता दें कि हाल में आलिया भट्ट अपने बेस्ट फ्रेंड आकंक्षा रंजन के बर्थडे पार्टी में पहन कर गईं थी। लेकिन आलिया ने Zimmermann ब्रांड की इस ड्रेस के साथ कुछ अलग ही लुक लिया। उन्होंने हेयर स्टाइल में साइड चोटी के साथ सिल्वर कलर की सैंडल में नजर आईं। (स्त्री की सक्सेस पार्टी में में लगा ग्लैमरस का तगड़ा, श्रृद्धा कपूर ने रेड ड्रेस में ढाया कहर )

वहीं ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री के प्रमोशन के श्रृद्धा कपूर भी इस ड्रेस में नजर आ चुकी है। उन्होंने नार्मल हेयर साथ लाइट मेकअप में नजर आईं थी।

वहीं मलाइका अरोड़ा करीना कपूर खान का हाउस पार्टी में इस ड्रेस में नजर आईं थी। उन्होंने इस लुक के साथ पौनी टेल में नजर आईं थी। इसके साथ ही सिल्वर सैंडल और पिंक लिपस्टिक में वह काफी खूबसरत नजर आ रही थी। (इस ब्लैक गाउन में करीना कपूर खान लग रही हैं कयामत, आप भी देखें तस्वीरें )

इतनी है कीमत

Zimmermann

Image Source : ZIMMERMANN
Zimmermann

अब बात करते है इस ड्रेस के बारें में तो आपको बता दें कि यह Zimmermann ब्रांड की है। जिसकी कीमत $795.00 यानी कि करीब 57 हजार 597 रुपए है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement