Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. आलिया की इस सिंपल सी टीशर्ट की कीमत इतनी कि आप घूम आएंगे एक शानदार जगह पर

आलिया की इस सिंपल सी टीशर्ट की कीमत इतनी कि आप घूम आएंगे एक शानदार जगह पर

आलिया ब्रांदा के Farmers Cafe में नजर आईं। उन्होंने व्हाइट प्रिटेंड शर्ट के साथ रिप्ड शार्ट जींस पहना हुआ था। जानें कीमत।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Published : September 25, 2018 16:25 IST
Alia Bhatt- India TV Hindi
Image Source : YOGEN SHAH Alia Bhatt

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने एक्टिंग से तो सभी को लोहा मनवा ही चुकी है लेकिन उनका फैंशन सेंस भी सभी से अलग होता है। जिसके कारण हर लुक में बिंदास लगती है। हर कोई उन्हेंन फॉलो करना चाहते है।

कुछ दिनों से आलिया और रणवीर कपूर के रिलेशन को लेकर काफी कयासे लगाई जा रही है। इसी बीच एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था। जिसमें दोनों से घर से भागने वाला वीडिो सोशल मीडिया में शेयर किया था। जिसके बार दोनों कपल्स कहीं न कहीं स्पॉट हो जाते है। ('सुई धागा' के रिलीज से पहले अनुष्का शर्मा का दिखा ग्लैमरस लुक, ग्रीन कलर की चंदेरी साड़ी में आईं नजर )

फैशनीस्ता आलिया हर लुक में अलग ही नजर आती है। हाल में ही वह मुंबई की सड़को में अलग ही लुक में नजर आईँ।

Alia Bhatt

Alia Bhatt

आलिया ब्रांदा के Farmers Cafe में नजर आईं। उन्होंने व्हाइट प्रिटेंड शर्ट के साथ रिप्ड शार्ट जींस पहना हुआ था। इसके साथ ही अपने लुक को पूरा करने के लिए लाइट मेकअप के साथ स्टाइलिश सनग्सासेस और व्हाइट कलर के स्नीकर्स में नजर आईं। जो कि Gucci ब्रांड के थे। (Trending Floral Hairstyle: फ्लावर हेयरस्टाइल है दुल्हन के लिए परफेक्ट, देखें कुछ लेटेस्ट हेयरस्टाइल )

vetements  tshirt

vetements  tshirt

अब इस सिपंल टीशर्ट की बात करें तो आलिया ने ये कॉटन टीशर्ट vetements ब्रांड की है। जिसमें लिखा हुआ है, 'Hi, I Don't Care Thamks.'।

अब इसकी कीमत की बात करें तो यह € 139 यानी की करीब 12000 रुपए की है। इतनी कीमत में आप एक मस्त सा मोबाइल फोन खरीद सकते है या फिर वीकेंड में कोई ट्रिप प्लान कर सकते है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement