Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. बिना फिल्टर के फोटो में दिखना है सबसे खूबसूरत, तो मेकअप करते वक्त इन बातों का रखें ख्याल

बिना फिल्टर के फोटो में दिखना है सबसे खूबसूरत, तो मेकअप करते वक्त इन बातों का रखें ख्याल

Makeup Tips For Photo: मेकअप से आपका लुक जितना सुंदर लगता है फोटो उससे कहीं सुंदर आती हैं। अगर आप भी ब्यूटीफुल फोटो क्लिक करवाना चाहती हैं तो मेकअप करते वक्त इन बातों का खास ख्याल रखें। ये मेकअप टिप्स आपके लुक में चार-चांद लगा देंगे।

Written By: Bharti Singh
Published : Jan 29, 2024 11:01 IST, Updated : Jan 29, 2024 11:01 IST
Photogenic Makeup- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Photogenic Makeup

आजकल लोगों को फोटो खींचना सबसे ज्यादा पसंद है। जब से मोबाइल में बेहतरीन कैमरे का ऑप्शन मिलने लगा है फोटो को लेकर क्रेज बहुत बढ़ गया है। कोई भी पार्टी हो, या कहीं घूमने जाएं हर इवेंट की फोटो क्लिक की जाती हैं। मोबाइल कैमरे से फोटो क्लिक करते ही फेसबुक, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर हो जाती हैं। फोटो में हर कोई सबसे खूबसूरत दिखना चाहता है। इसके लिए सबसे जरूरी है आपका मेकअप। अगर आप फोटो में ग्लोइंग और शानदार लुक पाना चाहते हैं तो मेकअप करते वक्त कुछ खास बातों का ख्याल रखें।

शानदार फोटो के लिए ऐसे करें मेकअप

  1. फेस को क्लीन करें- मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से क्लीन करना चाहिए। जिससे गंदगी या ऑयल निकल जाए। अब अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें और फेस सीरम लगाएं। इससे चेहरे को ग्लोइंग लुक मिलेगा। सीरम को मेकअप का सबसे अहम हिस्सा माना जाता है। अपनी स्किन टोन के हिसाब से कोई भी सीरम लगा सकते हैं। विटामिन ई से भरपूर सीरम स्किन को चमकदार बनाते हैं।

  2. फाउंडेशन और मॉइस्चराइज़र को मिलाकर लगाएं- अगर आपको फटाफट मेकअप करना है तो इसके लिए फाउंडेशन में मॉइस्चराइज़र मिलाकर लगाएं। जल्दी मेकअप करने का ये सबसे सरल तरीका है। क्योंकि फाउंडेशन को ऐसे ही लगाने पर ब्लैंड करने में काफी समय लगता है। जबकि मॉइस्चराइज़र और फाउंडेशन को साथ मिलाकर लगाने से इसे ज्यादा ब्लेंड करने की जरुरत नहीं पड़ती है और एकदम ग्लो आ जाता है।

  3. चीक और लिप मेकअप- फोटोजनिक फेस के लिए गाल और होंठों का मेकअप सबसे ज्यादा जरुरी होता है। इससे आपके पूरे लुक में चार-चांद लग जाते हैं। चीक पर ब्लश का इस्तेमाल कर सकती हैं और कोई डार्क लिप कलर आप लगा सकती हैं। अगर समय की कम है तो आप लिपस्टिक को ही ब्लशर बना सकती हैं। इससे समय भी बचेगा और आप झट्ट से तैयार हो जायेंगे। लिपस्टिक लगा लें और फिर उसी लिपस्टिक को हल्का हल्का दोनों चीक पर भी लगा लें। इससे आपको एकदम नेचुरल लुक मिलेगा।

  4. आई मेकअप- आई मेकअप में कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है जैसे- आईलाइनर, काजल, मस्कारा। इन चीजों को लगाने में सबसे ज्यादा समय लगता है। ऐसे में आप काजल से ही लाइनर लगा सकती हैं। ये दिखने में सुंदर लगता है। आंखों को खूबसूरत बनाने और पलकों का वॉल्यूम बढ़ाने के लिए मस्कारा लगा लें और बस हो गए आप तैयार।

  5. हाइलाइटर- मेकअप का फाइनल टच होता है हाइलाइटर, जिससे आपके चेहरे के फीचर्स ग्लोइंग लगते हैं। इससे मेकअप में उभार आता है। मेकअप करने के बाद आप अपने चीक्स बोन, नोज, लिप्स, नोज टिप पर हाइलाइटर लगा लें। इससे आपका फेस दिखेगा सबसे ग्लोइंग और फ्लॉलेस। इस तरह मेकअप करने के बाद आप फोटो में सबसे खूबसूरत दिखेंगी।

मसूर ही नहीं ये दालें भी त्वचा पर करती हैं कमाल, लगाएं दालों से बने ये 4 फेसमास्क

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement