Karwa Chauth Wishes, Shayari for Wife: हिंदू पंचांग के मुताबिक, हर साल कार्तिक माह में आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। करवा चौथ का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन भगवान शिव और माता परार्वती के साथ करवा माता की भी पूजा की जाती है। इस साल 10 अक्तूबर यानी आज करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चांद देखकर पूजा करती हैं। वहीं त्योहार के मौके पर कपल्स एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं। अगर आप अपनी पत्नी को करवा चौथ की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां से प्यार भरे संदेश, कोट्स,शायरी भेज सकते हैं।
Karwa Chauth Wishes, Shayari for Wife in hindi
1. नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी
वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए
आपके दांपत्य जीवन में रागिनी।
2. जोड़ी आपकी-मेरी कभी बिखरे ना
आप और हम कभी रूठे ना
हर जन्म में एक दूजे का साथ निभाएंगे
हर घड़ी में मिलकर खुशियां मनाएंगे।
3. चांद की करके पूजा
करती हूं आपकी सलामती की दुआ
मेरी उम्र भी लग जाए आपको पिया
गम रहे हर पल आपसे जुदा।
4. आज फिर आया है मौसम प्यार का
ना जाने कब होगा दीदार चांद का
पिया मिलन की रात है ऐसी आई
आज फिर से निखरेगा रूप मेरे प्यार का।
5. करवा चौथ आया है
खुशियां हजार लाया है
हर सुहागन ने चांद से
थोड़ा सा रूप चुराया है।
6. मेहंदी लगी है मेरे हाथों पर
और माथे पर सिंदूर लगाया है
सखी आओ कर पूजा
देख चांद भी निकल आया है।
7. तेरे बिना अधूरा है मेरा हर एक व्रत
करवा चौथ पर तुम हो मेरे जीवन का रत्न
चांद की रोशनी में तेरी छवि बसी हो
मेरे प्यार की कहानी हर पल सजी हो।
8. आए तो संग लाए खुशियां हजार
हर साल मनाएं हम करवा चौथ का ये त्योहार
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ
दे जाए तुम्हें उम्र हजार साल।
9. चांद की चांदनी से भी ज्यादा तू प्यारी है
करवा चौथ पर दुआ है, तू सदा मेरी साथी है
तेरे बिना जिन्दगी अधूरी सी लगती है
तेरी मुस्कान ही मेरी धड़कन बनती है।
10. हाथों में पूजा की थाली आई है
हर चेहरे पर आज लाली छाई है
चांद की पूजा और पिया का इंतजार
करवा चौथ की यह पावन घड़ी आई है।
ये भी पढ़ें:
लैक्मे फैशन वीक 2025: पलक तिवारी ने रैंप पर बिखेरा जलवा, स्टाइलिश बॉडी फिटेड ड्रेस पहन बनीं शोस्टॉपर