Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. हवा-हवाई श्रीदेवी ही नहीं, इन बड़े सितारों की भी मौत हार्ट अटैक से हुई

हवा-हवाई श्रीदेवी ही नहीं, इन बड़े सितारों की भी मौत हार्ट अटैक से हुई

श्रीदेवी महज 54 साल की थी लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इतनी फिट दिखने वाली श्रीदेवी को दिल का दौरा कैसे पड़ा? क्या श्रीदेवी को दिल की बीमारी थी? जानिए और सितारों के बारें में...

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : February 26, 2018 16:02 IST
sridevi- India TV Hindi
sridevi

हेल्थ डेस्क: बॉलीवुड की 'हवा हवाई' श्रीदेवी की दुबई में दिल का दौरा(कार्डियक अरेस्ट) की वजह से मिधन हो गया। हर किसी के लिए यह एक शॉकिंग न्यूज है क्योंकि वह इतना ज्यादा फिट है कि ऐसा समस्या होना उन्हें नामुमकिन है।

श्री देवी अपने भांजे की शादी अटेंड करने दुबई गई हुई थी। ऐसे बहुत से बॉलीवुड सितारे है। जिनकी मौत हार्ट अटैक से हुई और अपने फैंस को अकेला छोड़कर हमेशा के लिए चले गए।

श्रीदेवी महज 54 साल की थी लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इतनी फिट दिखने वाली श्रीदेवी को दिल का दौरा कैसे पड़ा? क्या श्रीदेवी को दिल की बीमारी थी? आखिर ऐसा कैसे हुआ। सबके मन में एक ही सवाल उबर रहा है।

om puri

om puri

ओम पुरी

दिग्गज अभिनेता ओमपुरी को हमने साल की शुरुआत में ही खो दिया। 66 साल के ओमपुरी का निधन जनवरी 2017 में हार्ट अटैक के कारण हुआ। उन्होंने आखिरी फिल्म 'ट्यूबलाइट' में काम किया था।

reema lagoo

reema lagoo

रीमा लागू
बड़े और छोटे पर्दे में मां का किरदार निभाने वाली 58 साल की रीमा लागू की मौत इसी साल मई में हुई। उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट था। इन दिनों में वह छोटे पर्दे में 'नामकरण' नाम का सीरियल कर रही थी।

inder kumar

inder kumar

इंदर कुमार
बॉलीवुड के लोकप्रिय 'वांटेड' अभिनेता इंद्र कुमार 28 को निधन हो गया जुलाई 2017 दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई। वह मात्र 45 साल के थे।

fahrukh

fahrukh

फारूक शेख
बॉलीवुड अभिनेता और फेमस टेलीविजन प्रजेंटर फारूक शेख का निधन 27 दिसंबर 2013 को दुबई में हार्ट अटैक के कारण ही हुआ था। इन्होंने कई फिल्मों जैसे 'शतरंज के खिलाड़ी', 'चश्मे बद्दूर' 'ये जवानी है दीवानी' में काम किया है।

joya sahgal

joya sahgal

जोहरा सहगल
वॉलीवुड की प्यारी अभिनेत्री. डांसर और कोरियोग्राफर जोहरा सहगल 102 साल की उम्र में हार्ट अटैक आने के कारण जुलाई 2014 में निधन हो गया था। इन्होंने अपने पिल्मी करियर में कई महत्वपूर्ण फिल्में की।

अगली स्लाइड में पढ़ें और सितारों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement