Friday, May 03, 2024
Advertisement

पूरन पोली के बिना अधूरा है होली का त्यौहार, लंच में झटपट बनाएं ये महाराष्ट्रीयन स्टाइल मीठी पूरी; जानें रेसिपी

अगर आप भी होली पर इस बार लंच में कुछ अलग और ख़ास बनाना चाहते हैं, तो अपने मेहमानों का इस बार पूरन पोली से करें मुंह मीठा। इन्हें बनाना बेहद आसान है। आइए जानते हैं पूरन पोली बनाने की रेसिपी

Poonam Yadav Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published on: March 24, 2024 19:00 IST
puran poli- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL puran poli

यूं तो होली पर लोग एक से बढ़कर एक पकवान जैसे-  गुझिया, मालपुआ, शक्कर पारा, बनाते हैं। होली के दिन देश के हर दूसरे शहरों में अलग अलग चीज़ें बनाने का रिवाज़ है। इन्हीं में से एक है पूरन पोली। पूरन पोली मुख्य रूप से महाराष्ट्र में बनाई जाती है। लेकिन होली के दिन इस पकवान को खासतौर पर बनाया जाता है। अगर आप भी होली पर इस बार लंच में कुछ अलग और ख़ास बनाना चाहते हैं, तो अपने मेहमानों का इस बार पूरन पोली से करें मुंह मीठा। इन्हें बनाना बेहद आसान है। आइए जानते हैं पूरन पोली बनाने की रेसिपी

पूरन पोली की सामग्री

1 कप धुली चना की दाल, 3 कप पानी, 1 कप चीनी, 1 टी स्पून इलाइची पाउडर, जायफल , कद्दूकस, 2 कप मैदा, 1 टी स्पून नमक, 2 टेबल स्पून घी, 1 पानी

पूरन पोली बनाने की रेसिपी:

पूरन पोली बनाने के लिए सबसे पहले चने की दाल को धोकर कुकर में डालें, पानी डालकर इसे 3 से 4 सीटी आने तक पकाएं। अब दाल का पानी निकाल लें और इसे दरदरा पीस लें। इस दाल को कुकर में पलट लें और इसमें चीनी एड करें और अच्छे से मिक्स करें। धीमी आंच पर पकाएं। इसमें पिसी इलाइची और कददूकस किया हुआ जायफल डालकर मिक्स करें। इस मिक्सचर को ठंडा होने दें। पूरन पोली बनाने के लिए आटा गूंथें। बड़े बर्तन में मैदा, नमक और घी डालकर मिक्स करें। थोड़ा-थोड़ा पानी मिलाकर आटा गूंथ लें। अब बर्तन को गीले कपड़े से ढंककर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। 

होली के दिन बनाएं मटर मखाना की स्वादिष्ट सब्जी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे लोग; जानें रेसिपी

पूरन पोली बनाने के लिए लोई को रोटी के आकार में बेल लें। तैयार किए गए मिक्सचर को इस रोटी में भरकर दोबारा गोलाकर में बेल लें। तवे को गैस पर चढ़ाएं। जब तवा गर्म हो जाए तो पूरन पोली को उस पर डालकर दोनों तरफ घी लगाकर अच्छी तरह सेंक लें। लीजिए तैयार है पूरन पोली। इसे घी डालकर सर्व करें

तेल और घी में नहीं पानी में तले फूली और करारी पूरियां, जानें ऑयल-फ्री पूड़ी बनाने की रेसिपी

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement