Saturday, April 20, 2024
Advertisement

Pineapple Chutney Recipe: पाइनएप्पल की ये खट्टी मीठी चटनी स्वाद और सेहत से है भरपूर, ऐसे बनाएं रेसिपी

Pineapple Chutney Recipe: पाइनएप्पल चटनी स्वाद में खट्टी-मीठी और चटपटी लगती है। इसको आप आसानी से मिनटों में बना सकते हैं।

Poonam Yadav Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published on: September 19, 2022 23:26 IST
Pineapple Chutney Recipe:- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Pineapple Chutney Recipe:

Pineapple Chutney Recipe: खाने की थाली में अगर चटनी हो तो खाने का माज़रा कई गुना बढ़ जाता है। चटनी बोरिंग से बोरिंग खाने का स्वाद बढ़ा देती है। थोड़ी खट्टी, थोड़ी मीठी चटनी स्वाद से भरपूर होती है। दरअसल, चटनी भारतीय आहार है इसलिए भारतीय थाली में चटनी को जरूर शामिल किया जाता है। इसलिए हमारे देश में धनिया चटनी, पुदीना चटनी, इमली की चटनी, टमाटर चटनी या प्याज की चटनी बहुत पसंद की जाती है। चटनी की इस कड़ी में आज हम आपको पाइनएप्पल चटनी की रेसिपी बताएँगे। ये स्वाद में खट्टी-मीठी और चटपटी लगती है। इसको आप लंच में रोटी या पराठे के साथ कुछ ही मिनटों में बनाकर खा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं पाइनएप्पल चटनी बनाने की रेसिपी-

चटनी बनाने की सामग्री 

2 कप पाइनएप्पल के टुकड़े, स्वादानुसार नमक, 1 छोटा चम्मच मिर्च पाउडर, 1 टीस्पून भुना जीरा पाउडर

करी पत्ता, 6 बड़े चम्मच सिरका, आधा कप चीनी

Recipe: लंबे समय तक जवान दिखना है तो खाएं मखाने की खीर, वजन भी होगा कंट्रोल

Chirata Benefits: चिरायता के सेवन से डायबटीज़ सहित ये गंभीर बीमारियां होंगी अंडर कंट्रोल, ऐसे करें इस्तेमाल 

    ऐसे बनाएं चटनी

    1. इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कढ़ाई में कटा हुआ अनानास डालें।
    2. फिर आप इसमें नमक, मिर्च पाउडर, भुना हुआ जीरा पाउडर, करी पत्ता, सिरका और शक़्कर डाल दें।
    3. इसके बाद आप इन सारी चीजों को ढक कर 5 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।
    4. अब ढक्कन हटाकर चाशनी बनने तक अच्छी तरह से पकाएं 
    5. जब चाशनी बन जाए तो पाइनएप्पल पर हल्का कोट लगा लें।
    6. अब आपकी खट्टी-मीठी पाइनएप्पल की चटनी बनकर तैयार हो चुकी है।
    7. फिर आप इसको गर्मागर्म बेसन या मूंगदाल चीले के साथ परोसें।

     

    Beetroot Raita Recipe: स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है चुकंदर का रायता, जानिए पूरी विधि

    Healthy Snacks: रोड ट्रिप पर ना खाएं चिप्स और जंक फूड, ये 7 हेल्दी स्नैक्स सुहाना बनाएंगे सफर

    Navratri Vrat Recipe 2022: नवरात्रि पर बनाएं स्वाद और सेहत से भरपूर साबूदाने की खिचड़ी, जानें टेस्टी रेसिपी

    Diabetes Tips: ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद करेगा बस एक खीरा, जानिए इस्तेमाल का सही तरीका

    Latest Lifestyle News

    India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

    Advertisement
    Advertisement
    Advertisement