Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Navratri Vrat Recipe 2022: नवरात्रि पर बनाएं स्वाद और सेहत से भरपूर साबूदाने की खिचड़ी, जानें टेस्टी रेसिपी

Navratri Vrat Recipe 2022: इस बार नवरात्रि पर व्रत रखने के दौरान क्यों न कुछ ऐसी चीजें खाई जाए जिससे दिनभर एनर्जी से फुल बने रहें। जानिए साबूदाने की खिचड़ी की रेसिपी।

Sushma Kumari Written By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published on: September 14, 2022 23:15 IST
Sabudana Khichdi- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Sabudana Khichdi

Shardiya Navratri Vrat Recipe 2022:  पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरु होती है और दशमी को समाप्त होती है। इस बार यह शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर को शुरू होगी और 5 अक्टूबर को समाप्त होगी। इस दौरान 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। मां दुर्गा के भक्त मां को प्रसन्न करने के लिए 9 दिनों तक उपवास रखते हुए पूजा करते हैं तो कुछ लोग पहला और आखिरी का व्रत रखते हैं। ऐसे में व्रत रखने के दौरान क्यों न कुछ ऐसी चीजें खाई जाए जिससे दिनभर एनर्जी से फुल बने रहें। जानिए साबूदाने की खिचड़ी बनाने की रेसिपी। 

साबूदाने की खिचड़ी बनाने के लिए सामग्री

  • साबूदाना - 1 कप 
  • आलू  - 1 (कटा हुआ)
  • नींबू का रस - दो चम्मच 
  • मूंगफली का दाना - एक चौथाई कप 
  • बादाम - 5-6 (कटे हुए)
  • करी पत्ता - 5-6 
  • हरी मिर्च  - 1 (कटी हुई)
  • सरसों के बीज - आधा चम्मच 
  • सेंधा नमक - स्वादानुसार 
  • घी - 1 चम्मच 
  • काली मिर्च - 2-3

साबुदाने की खिचड़ी बनाने की रेसिपी

  • सबसे पहले पानी में 4- 5 घंटे के लिए साबूदान भिगोकर रख दें। 
  •  फिर 4- 5 घंटे के बाद छन्नी की मदद से पानी निकाल दें। 
  • उसके बाद गैस पर एक कढ़ाई चढ़ाएं। जब ये गर्म हो जाए तो इसमें घी और सरसों के बीज डालें।
  • उसके बाद इसमें मूंगफली का दाना और बादाम डालकर 3-4 मिनट तक के लिए फ्राई करें। 
  • अब इसमें करी पत्ता और हरी मिर्च डालकर 1 से 2 मिनट तक फ्राई करने के बाद इसमें आलू डाल दें। 
  • फिर इसमें नमक, काली मिर्च और  थोड़ा सा पानी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।  
  • अब इसे ढक्कन से ढक दें जिससे कि आलू आसानी से पक जाएं। 
  • जब यह पक जाए तो इसमें साबूदाना डालकर अच्छे से मिक्स कर दें और ढक्कन बंद करके धीमी आंच में 3-4 मिनट पकने दें। 
  • लीजिए आपकी साबुदाना की खिचड़ी बनकर तैयार है।
  • अब आप इसमें हरा धनिया गार्निश करके सर्व करें।

ये भी पढ़ें - 

Coconut Cake Recipe: इस टीचर्स डे अपने हाथों से बनाएं ‘कोकोनट केक’ और अपने गुरु को कराएं स्पेशल फील, जानें इसकी रेसिपी

Healthy Recipes: टिफिन में बच्चों के लिए झटपट बनाएं ये स्वादिष्ट रेसिपीज़, उन्हें भी आएगा खूब पसंद, हो जाएंगे आपके फैन

Healthy Snacks: रोड ट्रिप पर ना खाएं चिप्स और जंक फूड, ये 7 हेल्दी स्नैक्स सुहाना बनाएंगे सफर

Over Cooked Rice Hacks : ज्यादा पक गए हैं चावल? न लें टेंशन, इस तरह करें इस्तेमाल, चटोरे हो जाएंगे घरवाले

Ganesh Chaturthi: इस गणेश चतुर्थी बनाएं स्वाद और सेहत से भरपूर मोदक, गिल्ट फ्री होकर खाने के लिए जानें बनाने की विधि

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement