Friday, March 29, 2024
Advertisement

Coconut Cake Recipe: इस टीचर्स डे अपने हाथों से बनाएं ‘कोकोनट केक’ और अपने गुरु को कराएं स्पेशल फील, जानें इसकी रेसिपी

Coconut Cake Recipe:आज हम कोकोनट की स्पेशल केक रेसिपी बताएंगे, जो टेस्टी और हेल्दी दोनों है।

Poonam Yadav Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published on: September 04, 2022 19:57 IST
Coconut Cake Recipe- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Coconut Cake Recipe

Coconut Cake Recipe: अगर आप भी टीचर्स डे पर अपने शिक्षकों को कुछ स्पेशल सरप्राइज़ देना चाहते हैं, तो इस बार उनके लिए ये ख़ास रेसिपी बनायें। नारियल का लड्डू और नारियल की मिठाइयां तो आपने खायी होगी लेकिन क्या आपने कभी नारियल का केक टेस्ट किया है? जी हां, आज हम आपके लिए कोकोनट केक की स्पेशल रेसिपी लेकर आए हैं। इस केक को आप टीचर्स डे के दिन अपने हाथों से बना कर उन्हें खुश कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं ये केक रेसिपी कैसे बनाएं। 

कोकोनट केक बनाने की सामग्री

1 कप कद्दूकस किया हुआ नारियल, 3 अंडे, 1 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर, 1/2 कप नारियल का दूध, 1 कप मैदा, 1/2 कप कैस्टर शुगर, 1/2 कप अनसाल्टेड मक्खन सजाने के लिए, 1/2 कप कंडेंस्ड मिल्क, 1 कप नारियल का फ्लेक, 5 ब्लैकबेरी, 1/2 कप व्हीप्ड क्रीम, 1 मुट्ठी डिब्बाबंद चेरी

‘कोकोनट केक’

Image Source : FREEPIK
कोकोनट केक

कोकोनट केक बनाने का तरीका 

इस स्वादिष्ट केक की शुरुआत करेंगे  मक्खन और चीनी को फेटने से। इन्हें तब तक फेंटें जब तक यह फूल न हो जाए। फिर अंडों को फोड़ें और इसके घोल को झागदार होने तक फेंटें। मैदा, बेकिंग पाउडर और नारियल का दूध डालें और अच्छी तरह मिलाएँ। ध्यान से पूरा दूध थोड़ी मात्रा में डालें। आखिर में कद्दूकस किया हुआ नारियल डालें और बैटर को अच्छी तरह मिला लें। ओवन को 176 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट करें। एक बेकिंग ट्रे लें और उसमें बचा हुआ मक्खन लगाकर चिकना कर लें। मिश्रण को ट्रे में डालें और लगभग 20-30 मिनट तक बेक करें। ओवन से निकालने से पहले जांच लें। एक बड़ा बाउल लें और उसमें कंडेंस्ड मिल्क और फ्रेश क्रीम डालें, मिश्रण को फेंटें। केक के बेक हो जाने के बाद, केक पर क्रीमी मिश्रण की अच्छी तरह परत चढ़ा दें और उसके ऊपर नारियल के गुच्छे और कुछ चेरी और ब्लैकबेरी डालें।

Healthy Recipes: टिफिन में बच्चों के लिए झटपट बनाएं ये स्वादिष्ट रेसिपीज़, उन्हें भी आएगा खूब पसंद, हो जाएंगे आपके फैन

Healthy Snacks: रोड ट्रिप पर ना खाएं चिप्स और जंक फूड, ये 7 हेल्दी स्नैक्स सुहाना बनाएंगे सफर

Over Cooked Rice Hacks : ज्यादा पक गए हैं चावल? न लें टेंशन, इस तरह करें इस्तेमाल, चटोरे हो जाएंगे घरवाले

Ganesh Chaturthi: इस गणेश चतुर्थी बनाएं स्वाद और सेहत से भरपूर मोदक, गिल्ट फ्री होकर खाने के लिए जानें बनाने की विधि

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement