Sunday, May 26, 2024
Advertisement

साल 2017: मिथुन राशि वालों के लिए कुछ ऐसा रहेगा नया साल

धर्म डेस्क: मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह है जिसे सभी ग्रहों में राजकुमार का दर्जा मिला हुआ है। बुध के प्रभाव स्वरूप इस राशि के लोगों को बुद्धिमान व वाकपटु माना गया है। इस राशि का जातक विचारशील, परिश्रमी तथा बहुमुखी प्रतिभा का धनी होता है।

India TV Lifestyle Desk
Updated on: December 31, 2016 13:14 IST

health

health

हेल्थ और फिटनेस के लिहाज से कैसे रहेगा साल
स्वास्थ्य की स्थिति ठीक नहीं रहेगी। आपको उदर संबंधी विकार यानि पेट की तकलीफें हो सकती है। आपको बार-बार नजर लग सकती हैं। हालांकि इन चीजों से आपको कोई परमानेंट डैमिज नहीं होगा। क्योंकि वर्ष प्रवेश के समय लग्नेश विकल होकर लगन को पूर्ण दृष्टि  से देख रहा है। जेमिनी के मत के अनुसार, हालांकि उसकी राशिमियां शून्य है, लेकिन वो 68 प्रतिशत बलि है।

लिहाजा थोड़ी-सी केयर करने से सेहत संबंधी समस्या हल हो जाएंगी। आपको रक्तचाप से भी सावधान रहना चाहिए और विटामिन व मिनरल्स की कमी होते ही बार-बार लूज मोंशन की समस्या हो सकती है। सिर-दर्द और पीठ की तकलीफों के अलावा दांत से संबंधित परेशानियां भी हो सकती है। पीठ की रेग्युलर एक्सासाइज करने से तकलीफ कम होगी।

एजूकेशन
अगर आप स्टूडेंट हैं, तो ये समय बेहतरीन शिक्षा पाने का है। अगर विदेश जाकर शिक्षा पाना चाहते हैं तो इस समय आपको मद्द मिलेगी और रास्ता खुलेगा। शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में थोड़ी सी मेहनत बड़े-बड़े काम बना देगी। हालांकि, वर्ष प्रवेश के समय पंचमेष शुक्र-मंगल के साथ कुयोग में तो है ही साथ ही मंगल के नक्षत्र में भी गोचर कर रहा है और केतु की उपस्थिति भी घातक है।

केतु का व्यवहार दूसरे मंगल की तरह ही होता है। लेकिन यहां शुक्र इन दोनों की उपस्थिति से बहुत प्रभावित होता नजर नहीं आ रहा है। लिहाजा, विद्यार्थियों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं रहेगी। श्री गणेश के दर्शन-पूजन और बजरंग बली हनुमान को सिंदूर और चमेली के तेल का चोला चढ़ाने से विषेश फायदा होगा।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement