Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. भोपाल के फूलों से सजेगी राम की नगरी अयोध्या, रामपथ और धर्मपथ पर फूल लगाने का मिला ऑर्डर

भोपाल के फूलों से सजेगी राम की नगरी अयोध्या, रामपथ और धर्मपथ पर फूल लगाने का मिला ऑर्डर

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान इस नगरी को सजाने के लिए भोपाल से फूल मंगाए जाएंगे।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Niraj Kumar Published : Jan 02, 2024 19:11 IST, Updated : Jan 02, 2024 19:11 IST
Flower- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रतिकात्मक तस्वीर

भोपाल: अयोध्या में जब 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा होगी और दुनिया भर से राम भक्त अयोध्या पहुंचेंगे और रामपथ-धर्मपथ से चलते हुए रामलला के दर्शनों का लाभ लेने जायेंगे तो सड़क के बीचोबीच डिवाइडर पर भोपाल में उगे फूलों से उनका स्वागत होगा। दरअसल, अयोध्या के रामपथ और धर्मपथ पर फूल लगाकर उसे हरा-भरा रखने की ज़िम्मेदारी भोपाल के एक नर्सरी मालिक को मिली है। भोपाल की निसर्ग नर्सरी को अयोध्या से 50 हज़ार पौधों का आर्डर मिला है जिसमें करीब 35 हज़ार बोगनवेलिया के पौधे हैं तो वहीं 15 हज़ार अन्य किस्म के पौधों का ऑर्डर मिला है।

इस नर्सरी के रामकुमार राठौर के मुताबिक बोगनवेलिया के 5 अलग-अलग रंगों के 35 हज़ार पौधे अबतक अयोध्या भेजे जा चुके हैं जहां रामपथ और धर्मपथ पर उन्हें लगाने का काम बड़े भाई रामप्रकाश राठोड देख रहे हैं। रामकुमार राठौर के मुताबिक बोगनवेलिया के पौधे का चयन इसलिए किया गया है क्योंकि इसे बहुत ज्यादा पानी की ज़रूरत नहीं होती और इसका पौधा तेज़ गर्मी को भी झेल लेता है. जितना गर्मी पड़े उतना ही इसका पौधा फलता-फूलता है, इसलिए इसका चयन किया गया है। रामकुमार राठौर के मुताबिक अयोध्या से उनकी नर्सरी की वेबसाइट को देखकर संपर्क किया गया था और करीब 4-5 लोगों का एक दल 4 दिनों तक भोपाल में उनकी नर्सरी को देखने के लिए रुका और अयोध्या जाकर ओपन टेंडर खोले गए।

इस टेंडर बिड में देश की करीब आधा दर्जन बड़ी फर्म ने भाग लिया लेकिन इसकी ज़िम्मेदारी मिली भोपाल की निसर्ग नर्सरी को मिली। राठौर के मुताबिक उनके भाई बड़ी बड़ी संस्थाओं में हॉर्टिकल्चर का ठेका लेते रहते हैं जिसमे भोपाल की ज्यूडिशियल लॉ अकेडमी, भोपाल मेमोरियल अस्पताल, बीना रिफायनरी, इसरो और आयशर प्लांट शामिल है। वे फूलों की रखरखाव का चार्ज भी लेते हैं लेकिन श्री राम की नगरी में फूल लगाने के बाद उसकी मेंटेनेंस राशि के रूप में वो एक रुपया नहीं ले रहे क्योंकि इस काम को प्रभु राम की सेवा के तौर पर देख रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement