Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

MP में कांग्रेस का रामनवमी और हनुमान जयंती पर धार्मिक अनुष्ठान, BJP ने कसा तंज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ राम नवमी के अवसर पर शुभकामना संदेश देंगे तथा 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर छिंदवाड़ा में विशेष पूजा-अर्चना करने वाले हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 03, 2022 15:26 IST
congress- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO congress

भोपाल: कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई ने रामनवमी और हनुमान जयंती पर धार्मिक अनुष्ठान करने का फैसला लिया है। कांग्रेस के इस फैसले पर भाजपा ने तंज कसा है और प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेई ने तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को 'चुनावी भक्त' करार दिया है। पार्टी के संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने कांग्रेस पदाधिकारियों को एक पत्र जारी कर कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ के निर्देश पर समय-समय पर विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम कांग्रेस कमेटी आयोजित करती रही है, इस बार 10 अप्रैल को रामनवमी और 16 अप्रैल को हनुमान जयंती है जिस पर धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे।

पार्टी संगठन की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि इन दोनों धार्मिक त्योहारों के अवसर पर भगवान राम कथा वाचन, रामलीला और भगवान राम की पूजा अर्चना के कार्यक्रम तथा हनुमान जयंती पर सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया जाना है। बताया गया है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ राम नवमी के अवसर पर शुभकामना संदेश देंगे तथा 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर छिंदवाड़ा में विशेष पूजा-अर्चना करने वाले हैं।

कांग्रेस के धार्मिक अनुष्ठानों पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेई ने तंज कसा है और कहा है, कमलनाथ ने 16 अप्रैल को अपने सभी कांग्रेस पदाधिकारियों को हनुमान चालीसा पर हनुमान जयंती पर पढ़ने के लिए कहा है। उन्होंने आगे कहा, "कमलनाथ हनुमान जी के चुनावी भक्त हैं और यही कारण है कि वे छिंदवाड़ा में मंदिर बनवाते हैं, वनवासियों गरीबों के लिए और खुद रहते दुबई में हैं। तो आप समझ सकते हैं कितने बड़े राजनैतिक- डिप्लोमेटिक व्यक्ति हैं!"

डॉ. वाजपेई ने एक सवाल खड़ा करते हुए कहा है, क्या कमलनाथ अपने इस आदेश का पालन अपने ही विधायक आरिफ मसूद से करवा पाएंगे?

(इनपुट- एजेंसी)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement