Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. MP में भी भेड़िये का आतंक, एक ही परिवार के पांच लोगों पर किया हमला

MP में भी भेड़िये का आतंक, एक ही परिवार के पांच लोगों पर किया हमला

यूपी के बाद अब एमपी के खंडवा जिले में भी भेड़िये का आतंक देखने को मिला है। यहां एक भेड़िये ने एक ही परिवार के पांच लोगों पर हमला कर दिया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।

Edited By: Amar Deep
Published : Sep 07, 2024 6:33 IST, Updated : Sep 07, 2024 6:33 IST
भेड़िये ने एक ही परिवार के पांच लोगों पर किया हमला।- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE भेड़िये ने एक ही परिवार के पांच लोगों पर किया हमला।

खंडवा: यूपी के बहराइच जिले में भेड़िये का आतंक जारी है। पुलिस और वन विभाग की कई टीमें भेड़िये को पकड़ने का लगातार प्रयास कर रही हैं। इस बीच अब मध्य प्रदेश में भी भेड़िये का आतंक देखने को मिला है। यहां खंडवा जिले में शुक्रवार को एक भेड़िये ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों पर हमला कर दिया। भेड़िये के हमले से सभी पांच लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

शोर मचाने पर भागा भेड़िया

हरसूद के पुलिस उपमंडल अधिकारी (SDPO) संदीप वासकाले ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर आदिवासी बहुल खालवा तहसील के ग्राम मालगांव में तड़के करीब 2:30 बजे हुई। एसडीओपी ने कहा, ‘‘परिवार के शोर मचाने के बाद पड़ोसी और अन्य लोग पहुंचे और भेड़िये को भगाया। इस हमले में एक महिला और चार पुरुष घायल हुए हैं। उनका खंडवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज जारी है।’’ 

पकड़ने का प्रयास जारी

वहीं प्रभागीय वन अधिकारी राकेश दामोर ने बताया कि घायलों को रेबीज के टीके और दवाइयां दी गई हैं। दामोर ने कहा, ‘‘जंगली जानवर को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। उसका पता लगाने के प्रयास जारी हैं। पीड़ितों के अनुसार यह एक जानवर है (और झुंड नहीं)। हालांकि, यह निश्चित रूप से कहना मुश्किल है कि यह भेड़िया था।’’ डीएफओ ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर प्रसारित कथित वीडियो क्लिप के आधार पर यह कहना जल्दबाजी होगी कि वह कौन सा जानवर था। वीडियो में मुझे वह जानवर सियार जैसा दिखाई दे रहा है, जो भेड़िये से थोड़ा छोटा है।’’ 

बहराइच में भेड़िये के हमले से कई लोगों की मौत

बता दें कि यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों के हमले राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, पिछले दो महीनों में बहराइच जिले में भेड़ियों के हमलों में सात बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब तीन दर्जन लोग घायल हुए हैं। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

बार-बार क्लेश करना पत्नी को पड़ा भारी, तंग आकर पति ने घोंपा 50 बार चाकू, फिर हाथ धोकर पहुंचा थाने

कबाड़ बीनने वाली महिला को शादी का झांसा देकर पिलाई शराब, फिर किया रेप, कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement