Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. MP Panchayat elections : मध्यप्रदेश में तीन चरण में होंगे पंचायत चुनाव, जानिए कब होगी वोटिंग

MP Panchayat elections : मध्यप्रदेश में तीन चरण में होंगे पंचायत चुनाव, जानिए कब होगी वोटिंग

MP Panchayat Elections: 30 मई को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। छह जून तक नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे 

Edited by: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : May 27, 2022 16:15 IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE Representational Image

Highlights

  • तीन चरणों में संपन्न होंगे पंचायत चुनाव
  • मतदान वाले दिन ही होगी मतगणना

MP Panchayat Elections :  मध्य प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव तीन चरण में कराए जाएंगे। यह एलान राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने किया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सिंह ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य में पंचायत चुनाव तीन चरण में होंगे। 

  1. पहले चरण का मतदान 25 जून को होगा
  2. दूसरे चरण का मतदान एक जुलाई को होगा
  3. तीसरे चरण का मतदान आठ जुलाई को होगा

30 मई को जारी होगी अधिसूचना 

राज्य निर्वाचन आयुक्त के अनुसार, कलेक्टर द्वारा 30 मई को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। छह जून तक नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापसी 10 जून को। मतगणना उसी दिन होगी जिस दिन मतदान होगा।

पहले चरण में 115 जनपद पंचायत और 8702 ग्राम पंचायतों में मतदान 

तय कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में 115 जनपद पंचायत और 8702 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। दूसरे चरण में 106 जनपद पंचायत और 7661 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। तीसरे चरण में 92 जनपद पंचायत और 6649 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा।

मतदान वाले दिन ही होगी मतगणना

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, मतदान केंद्र पर मतगणना उसी दिन होगी जिस दिन मतदान होगा। विकासखंड स्तर पर मतगणना 28 जून, चार जुलाई और 11 जुलाई को होगी। पंच, सरपंच व जनपद सदस्य पद की मतगणना और घोषणा 14 जुलाई को होगी । इसी तरह जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतो का विकासखंड स्तरीय सरलीकरण 14 जुलाई को और जिला पंचायत के सदस्यों के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सरलीकरण तथा परिणाम की घोषणा 15 जुलाई को होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त  ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निदेर्शानुसार उन्हें एक जून तक चुनाव की घोषणा करनी थी। राज्य सरकार से पंचायतों का आरक्षण कर आयोग को विवरण उपलब्ध करा दिया है।

इनपुट-आईएएनएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement