Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. VIDEO: "तेरे नेताओं की ऐसी की तैसी, मेरे सामने आया तो...", महिला TI का ऑडियो वायरल

VIDEO: "तेरे नेताओं की ऐसी की तैसी, मेरे सामने आया तो...", महिला TI का ऑडियो वायरल

रीवा के चाकघाट महिला थाना प्रभारी का एक फरियादी से बदसलूकी का ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह फोन पर बोली रही हैं " तेरे नेताओं की ऐसी की तैसी" मेरे सामने आया तो मारूंगी दो जूते" इसके जांच के आदेश दिए गए हैं।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : May 11, 2024 20:59 IST, Updated : May 11, 2024 21:05 IST
woman sho audio viral- India TV Hindi
महिला थाना प्रभारी का ऑडियो वायरल

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के चाकघाट थाना की महिला थाना प्रभारी (टीआई)अपने कर्तव्यों के प्रति इतनी सजग हैं कि वह अपनी कार्यप्रणाली को लेकर अक्सर चर्चा का विषय बन जाती हैं। थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी का एक और कथित ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें थाना प्रभारी फरियादी के साथ फोन पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए सुनाई दे रहीं हैं। बातचीत में थाना प्रभारी कह रही हैं ""तेरी नेताओ की ऐसी की तैसी, तू सुन ले अच्छे से और रिकॉर्ड भी कर ले "मुझे घंटा कोई फर्क नही पड़ता राजनीतिक दबाव का, फालतू की बकवास न कर तेरे बाप ने तुझे एक जूता मारा था" मेरे सामने आएगा मै दो जूते मै मारूंगी तुझे।"

ये है पूरा मामला

दरअसल यह पूरा मामला चाकघाट थाना क्षेत्र अंर्तगत पड़री गांव का है, यहां पर रहने वाले अभय द्विवेदी का पारिवारिक विवाद का मामला था, जिसमें फरियादी अभय द्विवेदी का आरोप था कि बीते दिनों उनके चाचा ने उनके साथ मारपीट की थी। इसके बाद अभय द्विवेदी अपने चाचा के विरुद्ध चाकघाट थाने में शिकायत करने पहुंचे थे। पीड़ित के मुताबिक थाने पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उनकी फरियाद नहीं सुनी और थाने से वापस लौटा दिया। फरियादी लगातार दो दिनों तक थाने का चक्कर लगाता रहा लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई।

ये है वायरल ऑडियो, होगी जांच

फरियादी अभय द्विवेदी का आरोप है कि दो दिन बीत जाने के बाद तीसरे दिन भी उसकी  शिकायत नहीं सुनी गई। इसके बाद चाकघाट थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी ने उसके मोबाइल पर फोन किया और अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए बातचीत की। उनके द्वारा फोन पर अमर्यादित बातचीत करने का ऑडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।

फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत त्यौंथर SDOP से की है और कहा है कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले को संज्ञान में लें और उचित कार्रवाई करें। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो कलेक्टर कार्यालय सहित एसपी कार्यलय पहुंचकर शिकायत करूंगा और वहीं पर धरने पर बैठूंगा। मामले पर SDOP उदित मिश्रा ने बताया कि फरीयादी की शिकायत प्राप्त हुई है। वायरल ऑडियो की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी वायरल हो चुका है वीडियो 

बता दें कि यह पहला ऐसा मामला नहीं है जिसमें चाकघाट थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी फरियादी के साथ अभद्रता करने का ऑडियो वायरल हुआ हो। इसके पूर्व में भी थाना प्रभारी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक जमीनी विवाद के मसले पर मौके में पहुंची थीं। यहां पर भी उन्होंने अमर्यादित भाषा का उपयोग किया था। जिसके बाद वह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। हालांकि कुछ दिन बाद उषा सिंह सोमवंशी ने मीडिया में आकर अपने पक्ष में सफाई भी दी थी।

हाल ही में हुए बोरवेल हादसे में रेस्क्यू अभियान के दौरान भी रीवा लोकसभा प्रत्याशी नीलम मिश्रा और चाकघाट थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी की बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हुई थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

(रीवा से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement