
पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले में फिर एक हादसा हुआ है। यहां के जेजुरी मोरगांव रोड पर हुए सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा एक सेडान और पिकअप ट्रक के बीच टक्कर की वजह से हुआ है।
क्या है पूरा मामला?
ये हादसा जेजुरी मोरगांव रोड पर किर्लोस्कर कंपनी के पास श्रीराम ढाबा के सामने हुआ। एक स्विफ्ट डिजायर कार (नंबर एमएच 42 एएक्स 1060) जब जेजुरी से मोरगांव जा रही थी, तो उसने श्रीराम ढाबा के सामने एक पिकअप ट्रक (नंबर एमएच 12 एक्स एम 3694) को टक्कर मार दी, जो सामग्री उतार रहा था।
हालही में इंद्रायणी नदी पर बना पुल टूटा था
हालही में पुणे जिले के मावल तहसील में इंद्रायणी नदी पर बना पुल टूटने से भी जनहानि हुई थी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी और 18 लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी ने कहा था, "घटना को ध्यान में रखते हुए हमने अब जिले में ऐसे पुलों को हटाने या तोड़ने का फैसला किया है, क्योंकि बैरिकेड आदि लगाने से उद्देश्य पूरा नहीं होता। आगंतुक, पर्यटक आमतौर पर ध्यान नहीं देते और इन बैरिकेड को दरकिनार कर अपनी जान जोखिम में डालते हैं। हमने जिले में ऐसी संरचनाओं की पहचान की है और अंतिम सर्वेक्षण के बाद इन संरचनाओं को हमेशा के लिए हटा दिया जाएगा।"
रोड एक्सीडेंट के मामले लगातार बढ़ रहे
हालही में दिल्ली पुलिस ने एक डाटा जारी करके बताया था कि अकेले दिल्ली में बीते 5 महीनों में 500 से ज्यादा लोगों की मौत रोड एक्सीडेंट में हुई है। आधिकारिक आंकड़े कहते हैं कि रोड एक्सीडेंट में हर दिन करीब चार लोग काल के गाल में समा जाते हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि साल 2025 में जनवरी से मई के बीच 2,235 रोड एक्सीडेंट हुए, जिसमें 577 लोगों ने जान गंवाई और 2,187 लोग घायल हुए। अगर 2024 की बात करें तो इन्हीं 5 महीनों के दौरान कुल दुर्घटनाओं के 2,322 मामले सामने आए थे और 652 लोग काल के गाल में समा गए थे।