
इजरायल और ईरान के बीच जारी जंग हर रोज और घातक होती जा रही है। इजरायल के हमलों में ईरान के सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं। वहीं, इजरायल में भी ईरान के मिसाइल हमलों के कारण 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। माना जा रहा है कि जल्द ही अमेरिका भी इस जंग में इजरायल के समर्थन में कूद सकता है। इस बीच इजरायल की सरकार के मंत्रियों ने इस जंग के भविष्य को लेकर बड़ा खुलासा किया है। मंत्रियों ने ये साफ कर दिया है कि ईरान के साथ कोई भी बातचीत नहीं की जाएगी।
इजरायल के रक्षा मंत्री ने दिया बड़ा संकेत
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने बड़ा संकेत दिया है। उन्होंने ईरान में सत्ता परिवर्तन की संभावना जताई है। X पर किए गए एक पोस्ट में काट्ज ने कहा- "तेहरान के ऊपर एक तूफान आ रहा है। सरकारी संस्थानों पर बमबारी की जा रही है और उन्हें नष्ट किया जा रहा है। निवासियों की भीड़ इलाका छोड़ रही है। तानाशाही का पतन इसी तरह होता है।"
इजरायल के विदेश मंत्री क्या बोले?
इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने भी ईरान से किसी भी तरह की बातचीत से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि जब तक इजरायल अपने लक्ष्यों को हासिल नहीं कर लेता तब तक ऑपरेशन जारी रहेगा। गिदोन सार ने कहा है कि ईरान जानबूझकर आबादी वाले इलाकों को निशाना बनाता है और नागरिकों की हत्या करता है। उन्होंने कहा कि ईरान गलती कर रहा है। वह ये नहीं जानता कि इजरायली लोग मजबूत हैं।
किसे कितना नुकसान हुआ?
इजरायल की सेना के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि इजरायली वायुसेना ने बीते शुक्रवार से अब तक ईरान में सैकड़ों हमलों में 1100 से ज्यादा ईरानी संपत्तियों को निशाना बनाया है। आपको बता दें कि इजरायल के हमलों में ईरान में 239 नागरिकों समेत 585 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 1,300 से ज्यादा लोग घायल हैं। ईरान के कई शीर्ष सैन्य अधिकारी और परमाणु वैज्ञानिक ढ़ेर कर दिए गए हैं। वहीं, इजरायल पर ईरान के हमले में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गयी और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- 'अगर अमेरिका बीच में आया तो...', ईरान ने बता दिया क्या होगा इसका नतीजा