Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. एकनाश शिंदे ने आज क्यों बुलाई मीटिंग? शाम 6 बजे विधायकों और 7 बजे सांसदों के साथ बैठक

एकनाश शिंदे ने आज क्यों बुलाई मीटिंग? शाम 6 बजे विधायकों और 7 बजे सांसदों के साथ बैठक

लोकसभा चुनाव के नतीजों और मोदी सरकार के शपथ ग्रहण के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अब एक्शन मोड में आ गए हैं। आज शाम 6 बजे वह विधायकों के साथ और शाम 7 बजे सांसदों के साथ बैठक करेंगे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 10, 2024 10:33 IST, Updated : Jun 10, 2024 10:33 IST
eknath shinde- India TV Hindi
Image Source : PTI मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद से ही बैठकों का दौर जारी है। उसी क्रम में आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी बैठक करने वाले हैं। विधायकों और सांसदों के साथ होने वाली ये बैठक वर्षा आवास पर होगी जहां सीएम शिंदे शाम 6 बजे विधायकों के साथ और शाम 7 बजे सांसदों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव नतीजों पर चर्चा होगी। साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव और राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार पर भी विचार विमर्श किया जा सकता है।

दरअसल, 26 जून से राज्य के विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होगा। उससे पहले कैबिनेट विस्तार किया जा सकता है जिसपर भी चर्चा होगी। बता दें कि इसी साल सितंबर या अक्टूम्बर में महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव भी होंगे जिसे लेकर सीएम एक्शन में हैं।

महाराष्ट्र से 6 मंत्री, पिछली सरकार में थे 8 मंत्री

महाराष्ट्र के छह सांसदों को नरेन्द्र मोदी नीत मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया, जिसमें भाजपा को चार और सहयोगी शिवसेना तथा भारतीय रिपब्लिकन पार्टी (आठवले) को एक-एक मंत्री पद मिला। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने प्रफुल्ल पटेल को भाजपा की ओर से स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्य मंत्री की पेशकश को ठुकरा दिया और उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाने पर जोर दिया।

NCP को लेकर क्या बोले फडणवीस?

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि गठबंधन के घटक दलों का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में कैबिनेट विस्तार में एनसीपी पर विचार किया जाएगा। फडणवीस ने कहा, ''हमने एनसीपी को स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री पद की पेशकश की थी लेकिन वे चाहते थे कि प्रफुल्ल पटेल के नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाए। पटेल के अनुभव के कारण एनसीपी का मानना है​ कि उन्हें स्वतंत्र प्रभार वाला राज्य मंत्री नहीं बनाया जा सकता।'' उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार में एक फार्मूला तैयार करना होता है, जिसे एक पार्टी के लिए नहीं तोड़ा जा सकता।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ''मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जब भी मंत्रिमंडल विस्तार होगा, सरकार एनसीपी पर विचार करेगी। हमने अभी एनसीपी को शामिल करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कैबिनेट दर्जे पर जोर दिया।'' अजित पवार ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि एनसीपी इंतजार करने के लिए तैयार है लेकिन कैबिनेट मंत्री का पद चाहती है।

यह भी पढ़ें-

'शुरुआती 4 दिनों में कोई मंत्री अपना ऑफिस छोड़कर बाहर नहीं जाएगा', शपथ लेते ही PM मोदी ने दिया टास्क

शपथ लेते ही एक्शन में मोदी 3.0 सरकार, शाम 5 बजे पहली कैबिनेट बैठक; क्या बड़ा फैसला होगा?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement