Friday, April 26, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र में Covid-19 के मामले 17 लाख के पार, अब तक 44,804 मौतें

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले अब 17 लाख से ज्यादा हो गए हैं। संक्रमण से अब तक 44,804 लोगों की मौत हो चुकी है।

IANS Reported by: IANS
Published on: November 06, 2020 7:44 IST
Maharashtra Coronavirus Cases- India TV Hindi
Image Source : PTI महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 17 लाख के पार, अब तक 44,804 मौतें

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के मामले अब 17 लाख से ज्यादा हो गए हैं। संक्रमण से अब तक 44,804 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि रिकवरी रेट में सुधार आया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक, गुरुवार को 5,246 नए मामले सामने और 256 मरीजों की मौत हो गई। राहत की बात यह कि संक्रमण से उबरने वालों की संख्या अब 15,51,282 हो गई है। रिकवरी रेट अब 91.07 हो गया है।

पिछले 24 घंटे में नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1703444 हो गई। वहीं संक्रमण से 117 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 44804 हो गई। राज्य मे 106519 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं मुंबई शहर में संक्रमण के 841 नए मामले सामने आए और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 261681 हो गई। शहर में संक्रमण से 25 लोगों की मौत हुई और मृतकों की संख्या बढ़कर 10377 हो गई।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है। सबसे अधिक सक्रिय मामले भी इसी राज्य में हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement