Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र: सीटों को लेकर MVA में अनबन, अल्टीमेटम से बनेगी बात या टूटेगी दोस्ती, कल होगी साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस

महाराष्ट्र: सीटों को लेकर MVA में अनबन, अल्टीमेटम से बनेगी बात या टूटेगी दोस्ती, कल होगी साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस

महाराष्ट्र के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की पहली लिस्ट में 99 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। वहीं, अभी महाविकास अघाड़ी (MVA) में सीट शेयरिंग पर ही बात नहीं बनी है।

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Oct 21, 2024 11:26 IST, Updated : Oct 21, 2024 12:39 IST
उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी और शरद पवार- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी और शरद पवार

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) की टेंशन बीजेपी की पहली लिस्ट ने और बढ़ा दी है। इधर, उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की समस्या को बढ़ा दिया है। उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस को अल्टीमेटम दे दिया है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने कहा कि सीट शेयरिंग तय करो नहीं तो अपनी पार्टी की लिस्ट जारी कर देंगे। ऐसे में कहा जा रहा कि ये गठबंधन रहेगा या टूट जाएगा। इस मनमुटाव के बीच कल महाविकास आघाड़ी की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है।

एनसीपी जारी कर सकती है लिस्ट

महाविकास अघाड़ी गठबंधन के तीनों दलों ने अपनी-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर ली है। ऐसे में यदि सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनती है तो सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर देंगे। सूत्रों के अनुसार एनसीपी(SP) के उम्मीदवारों की पहली सूची तैयार हो गई है। एनसीपी (SP) की इस सूची में अजित पवार के बगावत के वक्त शरद पवार का साथ देने वाले नेताओं को प्रमुखता से जगह दी गई है।

एनसीपी (SP) के संभावित उम्मीदवारों के नाम

  • जयंत पाटील - इस्लामपूर
  • अनिल देशमुख - काटोल
  • जितेंद्र अव्हाड - कलवा मुंब्रा
  • रोहिणी खडसे - मुक्ताईनगर
  • रोहित पवार - कर्जत जामखेड
  • रोहित पाटिल - तासगांव
  • राखी जाधव - घाटकोपर पूर्व
  • राजेश टोपे - घनसावंगी
  • बालासाहेब पाटिल - कराड उत्तर
  • प्राजक्त तानपुरे - राहुरी
  • सुनील भूसरा - विक्रमगढ़
  • अशोक पवार - शिरुर
  • मानसिंह नाइक - शिराला
  • शशीकांत शिंदे - कारेगांव
  • हर्षवर्धन पाटिल - इंदापूर (हाल ही में बीजेपी से एनसीपी में आए)

इसके अलावा अजित पवार गुट को छोड़कर हाल ही में एनसीपी (SP) में आए प्रभावशाली नेताओं को भी चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।

कांग्रेस को 24 घंटे का अल्टीमेटम

उद्धव ठाकरे ने आज इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। कांग्रेस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है। उद्धव ने कहा कि अगर 24 घंटे में कांग्रेस का जवाब नहीं आया तो ठाकरे सेना अपनी पहली लिस्ट जारी कर देगी, लेकिन मैसेज पब्लिक में गलत न जाए इसलिए संभावित कैंडिडेट को अभी से प्रचार करने को कह दिया है। इसके साथ ही उद्धव की मांग है कि तीनों बड़े दल आघाड़ी में शामिल छोटे दलों को अपने अपने कोटे से सीटें देंगे।

विदर्भ और मराठवाड़ा की सीटों को लेकर अनबन

बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे कांग्रेस के लटकाने और भटकाने वाले तौर तरीकों से बेहद नाराज हैं। मामला ठाकरे की शिवसेना सेना और कांग्रेस के बीच विदर्भ और मराठवाड़ा की सीटों को लेकर बढ़ा है।

MVA में 28 सीटों को लेकर घमासान

दरअसल, महाविकास अघाड़ी में 28 सीटों को लेकर घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस लोकसभा में परफॉर्मेंस को आधार बनाना चाहती है, जबकि शिवसेना 2019 के विधानसभा चुनाव नतीजों के आधार पर विदर्भ और मराठवाड़ा में सीटें मांग रही है। हालांकि, एनसीपी शरद गुट का सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement