Friday, May 03, 2024
Advertisement

शराब के नशे में लौटा घर, मांगने लगा पैसे, नहीं मिला तो लोहे की छड़ से कर दी पिता की हत्या

नागपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि पिता ने शराब के लिए रुपये नहीं दिए इसलिए बेटे ने उसकी हत्या कर दी।

Malaika Imam Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published on: September 11, 2023 8:20 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

नशे की हालत में अपराध का चलन बढ़ता जा रहा है। आये दिन ऐसी कई घटनाएं सामने आती रहती हैं जब लोग नशे में बड़े से बड़े क्राइम को अंजाम तक पहुंचा देते हैं। नशे में डूबे लोग बलात्कार और हत्या जैसी घिनौनी वारदातों को बड़े आसानी अंजाम दे देते हैं। बीते दिन राजस्थान के भीलवाड़ा से एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां नशे में धुत कुछ लोगों ने एक महिला को रात के अंधेरे में अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया। इतना ही नहीं उन्होंने महिला के शरीर को नोंचा और उसके पकड़े तक ले गए। बीते दिनों नशे का एक ऐसा ही मामला बिहार के पटना से सामने आया था, जहां एक बेटा नशे की हालत में घर पहुंचकर अपनी मां से पैसे की मांग करने लगा। जब उसे पैसे नहीं मिला, तो उसने लोहे की रॉड से पीट-पीट अपनी ही मां की हत्या कर दी। अब ताजा मामला महाराष्ट्र के नागपुर से सामने आया है। 

शराब के लिए मांगने लगा पैसे

नागपुर शहर में एक शख्स ने शराब के लिए रुपये देने से इनकार करने पर छड़ से हमल कर पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान अमित रायपुरकर के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना शनिवार रात की है। चालक का काम करने वाला अमित नशे की हालत में घर लौटा था, उसने अपनी पत्नी और पिता से शराब के लिए रुपये मांगे, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। 

पैसे नहीं मिलने पर पत्नी को पीटा

पुलिस ने बताया कि इस बात पर उसने पत्नी को पीटना शुरू कर दिया और जब उसके पिता ने उसे बचाने की कोशिश की तो अमित ने लोहे की छड़ से उन पर हमला कर दिया। अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement