Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Video: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, गोदावरी नदी के उफान से नासिक में डूबे कई ऐतिहासिक मंदिर, NDRF-सेना तैनात

Video: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, गोदावरी नदी के उफान से नासिक में डूबे कई ऐतिहासिक मंदिर, NDRF-सेना तैनात

महाराष्ट्र के नासिक में भारी बारिश से गोदावरी नदी उफान पर है। नासिक में बने कई ऐतिहासिक मंदिर पानी में डूब गए हैं। शहर के निचले इलाकों में पानी घुस गया और सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Aug 05, 2024 10:09 IST, Updated : Aug 05, 2024 10:27 IST
नासिक में डूबे मंदिर- India TV Hindi
Image Source : ANI नासिक में डूबे मंदिर

महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। राजधानी मुंबई में सड़के जलमग्न हैं। बारिश के चलते राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। पुणे, नासिक, सांगली और कोल्हापुर में नदियां उफान पर हैं। निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है। ठाणे, लोनावाला और महाबलेश्वर सहित कई क्षेत्रों जोरदार बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश से नासिक के कई मंदिर पानी में डूब गए हैं। स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ और सेना की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है। 

छोटे-बड़े और ऐतिहासिक मंदिर पानी में डूबे

नासिक में कई घंटों से हो रही भारी बारिश के बाद गंगापुर बांध ओवरफ्लो हो गया है। गोदावरी नदी उफान पर है। गोदा घाट पर कई छोटे-बड़े और ऐतिहासिक मंदिर पानी में डूब गए हैं। बाढ़ के हालात को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और ऊंचे स्थानों पर चले जाने की सलाह दी है। एहतियाती कदम उठाते हुए गोदा घाट इलाके की दुकानें बंद कर दी गई हैं। 

10 अगस्त तक महाराष्ट्र के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने नासिक, पुणे, कोल्हापुर और सतारा जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन सभी जगहों पर 10 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।  भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ठाणे, मुंबई, रायगढ़, सिंधुदुर्ग और नासिक के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि पालघर में कई जगहों पर भारी बारिश होगी। पुणे और सतारा में मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।

पहाड़ी राज्यों और जिलों में भूस्खलन की घटनाएं 

बता दें कि महाराष्ट्र के अलावा कई अन्य राज्यों में भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं। हिमाचल और उत्तराखंड के कई जगहों पर भूस्खलन जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं। केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन से 300 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement