Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, सूखी नदी में कार गिरने से 5 लोगों की मौत, 2 घायल

महाराष्ट्र में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, सूखी नदी में कार गिरने से 5 लोगों की मौत, 2 घायल

महाराष्ट्र के रत्नागिरि में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। यहां सूखी नदी में एक कार के गिर जाने से 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, हादसे में 2 लोग घायल भी हुए हैं।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : May 19, 2025 12:00 IST, Updated : May 19, 2025 12:21 IST
सांकेतिक फोटो।
Image Source : INDIA TV सांकेतिक फोटो।

महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले से हादसे की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है। यहां एक कार के सूखी नदी में गिर जाने से कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा दो लोग घायल भी हुए हैं जिनका इलाज करवाया जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि वह इस पूरे मामले की जांच कर रही है। आइए जानते हैं कि ये दर्दनाक हादसा कब और कैसे घटी है।

कब और कैसे हुआ हादसा?

दरअसल, रत्नागिरि जिले में इस दर्दनाक हादसे की घटना सोमवार को सामने आई है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये सड़क दुर्घटना सुबह करीब 5 बजकर 45 मिनट पर खेड़ के पास हुई है। वाहन पहले डिवाइडर से टकराया और फिर जाकर सूखी जगबुडी नदी में गिर गया। दी गई जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना का शिकार होने वाली कार पालघर जिले के नालासोपारा से देवरुख शहर की ओर जा रही थी।

चट्टानों से टकरा गई कार

पुलिस ने जानकारी दी है कि रत्नागिरि में हुए इस हादसे में तीन महिलाओं और दो पुरुषों की मौत हो गई है। वहीं, दो अन्य लोग घायल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया गया। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने बताया कि खेड़ थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि नदी के सूखे होने की वजह से कार गिर कर चट्टानों से टकरा गई। इस कारण कार में सवार कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान आई सामने

रत्ननागिरी में हुए इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान सामने आ गई है। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान मिताली विवेक मोरे (43), मेघा पराडकर (22), सौरभ पराडकर (22), निहार मोरे (19) और श्रेयस सावंत (23) के रूप में हुई है। हादसे में घायल लोगों का रत्नागिरि के एक हॉस्पिटल में इलाज हो रहा है। पुलिस ने कहा है कि घटना को लेकर मामला दर्ज कर के जांच की जा रही है। (इनपुट: भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement