
महाराष्ट्र की राजनीति में बीते लंबे समय से जारी बयानबाजी का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को शिवसेना की स्थापना दिवस पर शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा, सीएम फडणवीस और एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा था। उद्धव ने सीएम फडणवीस को नौकर तक बता दिया था और दावा किया था कि राज ठाकरे की MNS के साथ उनका गठबंधन न हो इसके लिए मालिक के नौकर होटल में मुलाकात (राज ठाकरे से) कर रहे हैं। वहीं, अब शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी उद्धव ठाकरे को बोल बच्चन करार दिया है।
क्या बोले थे उद्धव ठाकरे?
शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को अपने संबोधन में आरोप लगाया था कि मराठी मानुष एक न हो, इसके लिए सेठों के नौकर होटल में बैठक कर रहे हैं। उद्धव ने भाजपा और शिवसेना को चैलेंज दिया था। उन्होंने कहा था- "मैं गद्दारों को कहता हूं- कम ऑन किल मी। पर एम्बुलेंस लेकर आना। आओगे तो सही सलामत, पर जाओगे एम्बुलेंस में।"
फडणवीस ने क्या जवाब दिया?
शुक्रवार को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में मीडिया ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से उद्धव ठाकरे के इस बयान को लेकर सवाल पूछा। इस सवाल के जवाब में फडणवीस ने कहा- "मैं बोल बच्चन को जवाब नहीं देता हूं।" जब पत्रकारों ने फिर से उद्धव ठाकरे के आरोपों के बारे में पूछा तो फिर फडणवीस ने कहा- मैं फिर कह रहा हूं कि मैं बोल बच्चन को जवाब नहीं देता हूं।" बता दें कि बीते कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि महाराष्ट्र में आगामी निकाय चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी और राज ठाकरे की मनसे के बीच गठबंधन हो सकता है।
शिंदे ने भी उद्धव को दिया जवाब
उद्धव ठाकरे की चुनौती पर शिवसेना के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने भी गुरुवार को पलटवार किया था। उन्होंने उद्धव को लेकर कहा- "मरे हुए को क्या मारना है। विधानसभा चुनाव में जनता ने आपको मुर्दा बना ही दिया है। वो आगे कह रहे थे कि मारने आओगे तो एम्बुलेंस लेकर आना क्योंकि अगर आओगे तो एम्बुलेंस में जाओगे। यानी वो हमें पीटेंगे तो हम एम्बुलेंस में जाएंगे। आप ये ध्यान में रखे कि सिर्फ करके शोर-बाजुओं में नहीं आता जोर। शेर की खाल ओढ़कर गीदड़ शेर नहीं बन सकता। उसके लिये शेर का कलेजा चाहिए और कलाइयों में ताकत चाहिए।"
ये भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे ने भाजपा और शिंदे की शिवसेना पर किया हमला, बोले- 'उन्हें अपने लिए नेता चुराने पड़ रहे हैं'
'मरे हुए को क्या मारना है...' एकनाथ शिंदे ने उद्धव को लेकर क्यों दिया ऐसा बयान?