Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. कंपटीटिव एग्जाम में अब गड़बड़ी करने वालों का खैर नहीं, राज्य सरकार ने विधानसभा में पेश किया बिल

कंपटीटिव एग्जाम में अब गड़बड़ी करने वालों का खैर नहीं, राज्य सरकार ने विधानसभा में पेश किया बिल

राज्य में पेपर लीक, धांधली और चीटिंग जैसे चीजों पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार ने विधानसभा में एक बिल पेश किया है। इस बिल में 5 साल तक सजा और 10 लाख तक के जुर्माने का प्रावधान है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jul 05, 2024 18:35 IST, Updated : Jul 05, 2024 18:35 IST
maharashtra- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO राज्य सरकार ने विधानसभा में पेश किया महाराष्ट्र प्रतियोगी परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 बिल

देश भर से कई परीक्षाओं को लेकर पेपर लीक की खबरें आई, जिसे लेकर महाराष्ट्र सरकार सतर्क हो गई है। आज राज्य की एकनाथ शिंदे की सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी रोकने के लिए विधानसभा में एक बिल पास किया है। इस बिल का उद्देश्य  प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रही चीटिंग, धांधली को रोकना है। साथ ही इस बिल में पेपर लीक कराने वाले अपराधियों को पांच साल तक जेल की सजा का प्रावधान किया गया है।

5 साल सजा और 10 लाख रुपये तक लगेगा जुर्माना

आज विधानसभा में सरकार के मंत्री शंभुराज देसाई ने ‘महाराष्ट्र प्रतियोगी परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024’ बिल पेश किया। बिल के तहत, कंपटीटिव एग्जाम के आयोजन से संबंधित अपराध संज्ञेय, गैर-जमानती और गैर-समझौता योग्य होंगे। बिल की मानें तो, प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन में अनुचित साधनों और अपराधों में लिप्त पाए जाने वालों को कम से कम 3 साल के कैद की सजा दी जाएगी, जिसे बढ़ाकर 5 साल किया जा सकता है और 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। जुर्माना अदा न करने की स्थिति में भारतीय न्याय संहिता 2023 के प्रावधानों के मुताबिक जेल की अतिरिक्त सजा दी जाएगी।

DSP या ACP से नीचे के रैंक के अधिकारी बनेंगे सशक्त

बिल की मुख्य विशेषताओं में कंपटीटिव एग्जाम के संचालन में व्यवधान से बचने के लिए प्रावधान करना, पेपर तैयार करने वालों के कर्तव्यों को निर्दिष्ट करना, अपराध की जांच करने के लिए DSP या ACP से नीचे के रैंक के अधिकारियों को सशक्त बनाना शामिल है। बता दें कि नीट-यूजी के संचालन में कथित अनियमितताओं के मद्देनजर यह बिल विधानसभा में पेश किया गया है।

(इनपुट- पीटीआई)

ये भी पढ़ें:

पोर्शे कार हादसा: नाबालिग आरोपी ने सड़क सुरक्षा पर लिखा 300 शब्दों का निबंध, अधिकारी ने दी जानकारी

गजब! पोस्टर्स से खिलाड़ियों की तस्वीर गायब, महाराष्ट्र विधानसभा में टीम इंडिया के स्वागत कार्यक्रम पर सियासत गरम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement